PSU Bank Stocks News. सोमवार को सरकारी बैंकों के शेयरों में भारी खरीदारी देखने को मिली. इसके चलते सोमवार को इंडियन ओवरसीज बैंक (shares of Indian Overseas Bank) के शेयर 14 फीसदी की तेजी के साथ 45.15 रुपये के स्तर पर पहुंच गए. यह इस शेयर का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है. शेयर बाजार में कमजोरी के बीच आज निफ्टी पीएसयू बैंक का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा.
आईओबी के बाद यूको बैंक आता है. सुबह करीब 10 बजे इस शेयर में सात फीसदी का उछाल देखा गया और इस शेयर की कीमत 43.20 रुपये के स्तर पर पहुंच गई. यह इस शेयर का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है.
इन शेयरों में रही तेजी
अन्य शेयरों की बात करें तो पंजाब एंड सिंध बैंक में 5 फीसदी, बैंक ऑफ इंडिया में 4.3 फीसदी, बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 4.2 फीसदी, पंजाब नेशनल बैंक में 4.18 फीसदी, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 2.55 फीसदी, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 2.34 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है.
फीसदी, बैंक ऑफ बड़ौदा में 2.02 फीसदी और केनरा बैंक में 1.73 फीसदी का उछाल देखा गया. भारतीय स्टेट बैंक एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था.
12 शेयरों पर आधारित इस इंडेक्स में शुक्रवार के बंद स्तर के मुकाबले आज तीन फीसदी की बढ़त देखी गई. पिछले हफ्ते इस इंडेक्स में सात फीसदी तक की तेजी देखी गई.
निवेशकों को क्या करना चाहिए?
स्वतंत्र बाजार विशेषज्ञ संदीप सभरवाल ने कहा कि मेरा मानना है कि निवेशकों को लंबी अवधि में ऊंचे वैल्यूएशन वाले पीएसयू बैंक शेयरों में खरीदारी जारी नहीं रखनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि इस तिमाही या अगली तिमाही से एनपीए में कुछ उछाल आ सकता है और मार्जिन में थोड़ी गिरावट आ सकती है. ऐसे में पीएसयू बैंक में कुछ आवंटन तो ठीक है लेकिन जरूरत से ज्यादा खरीदारी का कोई मतलब नहीं है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें