पुल पर पानी का बहाव तेज होने के बावजूद साइकिल में चावल लेकर जबरन पार कर रहा था युवक, तभी अचानक युवक बहने लग गया. आप-पास मौजूद लोग इसका वीडियो बनाते रहे. जिसके बाद समय रहते कुछ लोग युवक के पास पहुंचे और उसे बचा लिया.
प्रदीप गुप्ता,कवर्धा. जिले में तेज बारिश के बाद नदी नालों में आया उफान जानलेवा साबित हो रहा है. रेंगाखार से अमरौडी जाते समय बाढ़ में एक युवक फंस गया. युवक साइकिल में चावल की बोरी लेकर पुल पार कर रहा था. तभी बहाव तेज होने की वजह से वह बहने लग गया. समय रहते आस-पास मौजूद लोगों ने उसे बहने से बचा लिया और पुल से बाहर निकाल लाए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक यह वीडियो गुरुवार का बताया जा रहा है. सकरी नदी में बहाव तेज हो गया था. तभी एक युवक साइकिल में चावल की बोरी लेकर पुल के पास पहुंचा और पुल पार करने के लिए आगे बढ़ने लग गया. पुल में रुके लोगों ने उसे पुल करने से मना किया. लेकिन वह उनकी बात नहीं मानकर पुल पार करने लग गया.
युवक पुल पार करने के दौरान तेज बहाव में बहने लग गया. वह बहते-बहते किनारे तक पहुंच गया. तभी एक युवक उसे बचाने पहुंच जाता है. उसके बाद भी वह युवक साइकिल के साथ बहने के कगार पर पहुंच जाता है. बाढ़ में फंसे युवक की मदद के लिए कुछ और लोग पुल पर पहुंच जाते है. और समय रहते उसे बचा लेते है. जिसके बाद उसे पुल से बाहर निकाल लेते है. इस घटना का वीडियो पुल के बाहर खड़े कुछ युवक बना रहे थे. जो कि अब वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=gYmimvlJr9U[/embedyt]