रिपोर्ट- सतीश चांडक, सुकमा। जिले में गुरुवार सुबह हुई डेढ़ घंटे की बारिश ने तीन जिंदगियां तबाह कर दी। गैस सिलेंडर लेने सुकमा आये प्रदीप विश्वकर्मा की मौत बारिश के दौरान पेड़ गिरने से हो गई। इकलौते बेटे के दिल मे छेद होने के कारण प्रदीप अपनी नोकरी छोड़ छिंदगढ़ में अपनी पत्नी के पास रहने आया था।
जानकारी के मुताबिक छिंदगढ़ से प्रदीप विश्वकर्मा गैस टंकी लेने के लिए सुकमा आया हुआ था।
बाईक में गैस सिलेंडर रखकर वापस जा रहे विश्वकर्मा के ऊपर जिला मुख्यालय से करीब 6 km दूर 226 सीआरपीएफ बटालियन हेटक्वाटर के पास बारिश और तेज़ हवा के कारण पेड़ गिर गया। जिससे प्रदीप के सिर और सीने में गंभीर चोटें आई। सामने स्थित सीआरपीएफ बटालियन के डॉक्टरों ने विश्वकर्मा का प्राथमिक इलाज किया और 108 एम्बुलेंस बुलाकर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
प्रदीप विश्वकर्मा मूलरूप से बिलासपुर जिले के करगी रोड कोटा निवासी है। उनकी पत्नी छिंदगढ़ में कन्या हाई स्कूल में व्याख्याता पंचायत पद पर पदस्थ है। विश्वकर्मा के परिजनों ने बताया कि प्रदीप बिलासपुर में संविदा नौकरी में था। इकलौते बेटे के दिल मे छेद था जिसकी वजह से डॉक्टरों ने सलाह दी थी कि सोते वक्त सीने के बल ना सोए इसलिए प्रदीप नौकरी छोड़कर पत्नी के पास रहने लगा। और रातभर अपने बेटे को गोदी में लेकर सोता था।