Rajasthan News: जोधपुर. एयरपोर्ट थानान्तर्गत पांच बत्ती चौराहा व ग्रीन गेट के बीच सोमवार रात्रिगश्त के दौरान ताम्बे से भरी एक कार जब्त कर चार जनों को गिरफ्तार किया गया. बिल व बिल्टी न होने पर संदिग्ध मानकर ताम्बे की 240 प्लेटें और 78 रोल जब्त किए गए हैं.
थानाधिकारी शैफाली सांखला ने बताया कि पांच बत्ती चौराहा व ग्रीन गेट के बीच गश्त के दौरान बीकानेर नम्बर की एक कार अधिक वजन भरा होने की वजह से संदिग्ध नजर आई. गश्त कर रहे निरीक्षक रमेश खिड़िया व कांस्टेबल चालक मोहन बिश्नोई ने कार रुकवाई. तलाशी लेने पर कार में भारी तादाद में ताम्बा भरा होने का पता लगा. तीन बोरों ने ताम्बे की 240 प्लेटें और 18 कार्टन में ताम्बे के 78 रोल भरे थे.
पुलिस ने ताम्बा व कार में सवार चार जनों को एयरपोर्ट थाना पुलिस के सुपुर्द किया. चारों को थाने लाया गया. बिल व बिल्टी पेश न कर पाने के चलते पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 102 में ताम्बा जब्त कर लिया. कार भी जब्त की गई. मूलत: बीकानेर जिले में डूंगरगढ़ हाल कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 8जे निवासी रामप्रताप (62) पुत्र हनुमानाराम शर्मा व उसके भतीजे डूंगरगढ़ निवासी शंकरलाल (26) पुत्र जयनारायण लाल शर्मा और ओसियां थानान्तर्गत पांचला खुर्द निवासी रमेश कुमार पुत्र पप्पूराम व अशोक कुमार पुत्र जोगाराम को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. उन्हें बाद में जमानत मुचलके पर छोड़ दिया गया.
पुलिस बोली- दिल्ली से ट्रक में आया था ताम्बा
पुलिस का कहना है कि चाचा व भतीजे की ट्रांसपोर्ट कम्पनी है. दिल्ली से आए ट्रक में ताम्बा लाया गया था. जो नौ मील पर सेल्स टैक्स विभाग ने सीज कर रखा है. उसमें से चाचा व भतीजा तांबा कार में रखकर अपनी ट्रांसपोर्ट कम्पनी ले जा रहे थे.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- कोई व्यसन तो नहीं करते..? जब प्रेमानंद महराज ने संभल DM से पूछा सवाल, बोले- अपने अधिकारों का…
- नक्सल सेल को मिली बड़ी सफलता: 6 नक्सलियों ने सरेंडर कर मुख्यधारा से जुड़ने का लिया निर्णय, एक पर था 2 लाख का इनाम
- इंदौर: सड़क पर अमोनिया लिक्विड का टैंकर छोड़ने पर 2 के खिलाफ FIR, पुलिसकर्मी समेत 11 लोग हुए थे बीमार, पीथमपुर की फैक्ट्री से जा रहा था वाहन
- छत्तीसगढ़ पंचायती राज संशोधन को हाईकोर्ट में चुनौती: मामले में दोनों पक्षों ने रखा तर्क, 27 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
- देवी अहिल्याबाई को समर्पित होगी अगली कैबिनेट बैठक: 300वीं जयंती पर महेश्वर में सरकार लेगी कई बड़े निर्णय, CM डॉ. मोहन बोले- उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी