UP Weather. उत्तर प्रदेश में आज से अगले 3 दिनाें तक बारिश होगी और तेज हवाओं का सिलसिला चल सकता है. इस हफ्ते कहीं सामान्‍य, कहीं तेज तो कहीं हल्‍की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

उत्तर प्रदेश के पूर्वी और कई जगहों पर बारिश होगी. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अब मौसम कुछ साफ रहने का पूर्वानुमान है. लेकिन बादलों की आवाजाही वहां पर भी रहेगी. बादलों की आवाजाही से ठंडी हवाएं चलेंगी और लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिलेगी. अगले 3 दिन तेज और उसके बाद अगले पांच दिन तक कहीं हल्‍की तो कहीं सामान्‍य बारिश होने के आसार हैं. कहीं-कहीं गरज-चमक की भी आशंका है.

इसे भी पढ़ें – Transfer Breaking : 3 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी

मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते से यूपी में बारिश का सिलसिला और बढ़ेगा. बुधवार से लेकर रविवार तक पूर्वी और केंद्रीय उत्तर प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश होने के आसार है. ठंडी हवाओं के चलने के साथ बूंदाबांदी भी हो सकती है. इस रविवार के बाद कोई बड़ा अपडेट भी गुलाबी ठंड को लेकर सामने आ सकता है. तब तक लगातार हलकी बारिश से प्रदेश वासियों को उमस और गर्मी से काफी राहत मिली है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक