रायपुर. विधानसभा चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) में इस्तीफों का दौर जारी है और पार्टी नेता लगातार पार्टी छोड़ रहे हैं. ताजा जानकारी है कि अब जोगी कांग्रेस के नेता एवज देवांगन ने भी पार्टी छोड़ दी है. और वे आज ही राहुल गांधी के सामने कांग्रेस में शामिल होगें.

बता दें कि एवज रायपुर ग्रामीण से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं और एवज का प्रभाव बिरगांव क्षेत्र में सबसे ज्यादा है. गौरतलब है कि राहुल के पिछले दौरे में भी छत्तीसगढ़ के आदिवासी नेता और पूर्व मंत्री अरविंद नेताम ने घर वापसी करते हुए कांग्रेस में शामिल हो गये थे.

यह भी पढ़ें:Breaking- चंद्रिका साहू राहुल गांधी के सामने करेंगे कांग्रेस प्रवेश ! कुछ दिन पहले JCCJ का छोड़ा था दामन 

वहीं हाल ही में जोगी कांग्रेस के संस्थापक सदस्य रहे डॉ. चंद्रिका साहू ने भी जोगी कांग्रेस से नाता तोड़ लिया था और सूत्रों के मुताबिक साहू भी अपने सर्मथकों के साथ आज राहुल गांधी के सामने पार्टी में प्रवेश लेंगे. इसके अलावा इस दौरान राहुल गांधी आरसी पटेल (रिटायर एडीजी) , विभोर सिंह (डीएसपी),गिरजाशंकर जोहर (इंस्पेक्टर) को भी आज कांग्रेस प्रवेश कराएंगे.