मुजफ्फरनगर. बुढ़ाना थानाक्षेत्र के गांव बिराल निवासी 82 साल के बुजुर्ग खुद को जिंदा साबित करने के लिए रोज दफ्तरों के चक्कर काटने के लिए मजबूर है. वह करीब छह साल से अधिकारियों के पास जा रहा है और अपने जिंदा होने सबूत दिखा रहा है. बुजुर्ग का कहना है कि उसके छोटे भाई ने मृतक बताकर जमीन हड़प ली है. पीड़ित ने न्याय नहीं मिलने पर मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह करने की बात कही है.

गांव बिराल निवासी 82 वर्षीय रघुराज का कहना है कि वह हरियाणा के पानीपत में रहता है. उसके छोटे भाई ने उसे मृत दिखाकर डेढ़ बीघा जमीन हड़प ली है. बुजुर्ग ने न्याय न मिलने पर लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी है. रघुराज ने बताया कि वह छह भाई थे. तीन भाइयों की मृत्यु हो चुकी है. उन सहित तीन भाई जिंदा हैं. रघुराज का कहना है कि वह हरियाणा के पानीपत में किराए के मकान में रहते हैं. वहां पर मजदूरी कर बच्चों का पेट पालते हैं. 

इसे भी पढ़ें – ‘योगी राज’ में गुंडे-मवाली बेखौफ: बीच सड़क मनचलों ने छात्रा को रोककर की छेड़छाड़, विरोध करने पर जानलेवा हमला, जर्जर कानून व्यवस्था को मरम्मत की जरूरत…

उनका छोटा भाई अमन गांव में रहता है. उसके हिस्से में गांव में करीब डेढ़ बीघा जमीन आती है. आरोप है कि अमन ने तत्कालीन महिला प्रधान से उसका मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाया तथा उसका असली वारिस बताकर उसकी डेढ़ बीघा जमीन अपने नाम करवा ली. वह छह वर्ष पहले गांव में आए तो उसे घटना की जानकारी मिली. पिछले छह वर्षों से वह चकबंदी विभाग के उच्चाधिकारियों सहित जिलाधिकारी कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं और अधिकारियों के सामने अपने जीवित होने का प्रमाण पेश कर रहे हैं. उन्हें मृत दिखाकर भाई द्वारा हड़पी गई डेढ़ बीघा जमीन वापस लेने की गुहार लगा रहे हैं. उसकी किसी भी अधिकारी के यहां सुनवाई नहीं हुई.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक