रायपुर। छत्तीसगढ़ के सियासी हलचल में आज प्रदेश वालों की नजर रहने वाली है. दुर्ग जिले में कांग्रेस और भाजपा का बड़ा इवेंट होने वाला है. छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहीं कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी दुर्ग जिले के जयंती स्टेडियम में आयोजित महिला समृद्धि सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगी. सम्मेलन के प्रियंका गांधी सभा को संबोधित करते हुए महिलाओं को बड़ी सौगातें दे सकती हैं. साथ ही सीएम भूपेश बघेल दुर्ग जिले को 309 करोड़ रुपये के 186 विकास कार्यों की सौगाते देंगे. तो वहीं भाजपा सीएम बघेल के गढ़ पाटन में शक्ति प्रदर्शन करते हुए परिवर्तन यात्रा करेगी. भाजपा की परिवर्तन यात्रा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे.
महिला समृद्ध सम्मेलन कार्यक्रम में प्रियंका गांधी और सीएम बघेल देंगे करोड़ों की सौगात
कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगी. दुर्ग के भिलाई में स्थित जयंती स्टेडियम में आयोजित महिला समृद्धि सम्मेलन कार्यक्रम में प्रियंका शामिल होंगी. इस कार्यक्रम में राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होने वाली महिलाएं शामिल होंगी. सम्मेलन के दौरान महिलाओं को बड़ी सौगातें मिल सकती है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग जिले को 309 करोड़ रुपये के 186 विकास कार्यों की सौगात देंगे. भिलाई नगर में आयोजित महिला समृद्धि सम्मेलन में शामिल होंगे. इस दौरान सीएम बघेल उच्च स्तरीय पुल, ग्रामीण और शहरी सड़कों, स्वास्थ्य अधोसंरचनाओं तथा स्कूल-कॉलेज भवनों का लोकार्पण-भूमिपूजन करेंगे.
सीएम के गढ़ में भाजपा की परिवर्तन यात्रा
आज पाटन में भारतीय जनता पार्टी का शक्ति प्रदर्शन है. भाजपा की परिवर्तन यात्रा आज सीएम के गढ़ पाटन पहुंचेगी. परिवर्तन यात्रा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत बीजेपी के कई बड़े नेता में शामिल होंगे. भाजपा नेता आम सभा को संबोधित करेंगे. वहीं परिवर्तन यात्रा का रात्रि विश्राम आज पाटन में होगा.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें