अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में हुई धोखाधड़ी की तीन बड़ी वारदात में शामिल आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। अंतर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को डकैती की योजना बनाते हुए पकड़ा है। इन आरोपियों ने बर्तन चमकाने के नाम पर महिलाओं को ठगा था।
दरअसल उज्जैन में 23 अगस्त को दो अज्ञात व्यक्तियों ने बर्तन चमकाने का प्रलोभन देकर फरियादिया निवासी देवासरोड थाना माधवनगर के जेवर भी चमकाने के बहाने सोने की चेन ले गए थे। जिस पर माधवनगर थाना में अपराध क्रमांक 437/23 धारा 420 दर्ज किया गया था।
इसी तरह निजातपुरा थाना कोतवाली में रहने वाले महिला के साथ भी दो अज्ञात व्यक्ति ने सोना चमकाने का कह कर धोखे से उसके टॉप्स और नाक का काटा उतारवाकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। जिस पर चिमनगंज मण्डी थाना में धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। इसके बाद 13 सितंबर उदयनमार्ग निवासी महिला से अज्ञात दो व्यक्तियों ने धोखे से सोना चमकाने का बोलकर उसके सोने के कंगन और सोने की अंगूठी उतरवाकर ले गए थे।
राजधानी में डेंगू का अलर्ट: एक सप्ताह में 50 से ज्यादा मरीज, इस इलाके में मिले सबसे अधिक केस
बता दें कि यह तीनों ही घटना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने सभी थाना प्रभारियों को संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया था। थाना प्रभारी माधवनगर, क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर डकैती की योजना बनाते हुए अंतर्राजीय गिरोह के चार सदस्यों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सोना चमकाकर उज्जैन और मध्यप्रदेश के अन्य शहरों, अन्य राज्यों में ठगी करने की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपियों के पास से रिवाल्वर, दो जिंदा कारतूस, तलवार, अन्य हथियार और घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकल भी जब्त की है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक