महिलाएं गर्भाशय संबंधित विकार, गर्भनिरोधक और पीरियड्स आदि कई तरह की परेशानियों का सामना करती रहती हैं. इसके उपचार के लिए वह कई तरह के घरेलू उपाय से लेकर डॉक्टरों की दवाओं का भी सेवन करती हैं. लेकिन आज हम इस परेशानी का आयुर्वेदिक औषधि हाल बताते हैं.
इस धरती पर कई ऐसे पौधे पाए जाते हैं जिनमें कमाल के औषधीय गुण मौजदू होते हैं. इन्हीं पौधों में से एक पौधा है लोध्र का पौधा. भारत के ज्यादातर हिस्सों में पाया जाने वाला ये पौधा महिलाओं के लिए सबसे खास माना जाता है. हालांकि, इसके अंदर मौजूद कई औषधीय गुण पुरुषों के लिए राम बाण साबित होते हैं. Read More – Ganesh Chaturthi Recipe : बप्पा को लगाएं चॉकलेट मोदक का भोग, बप्पा हो जाएंगे खुश …
इसके अंदर मौजूद हैं कई तरह के औषधीय गुण
इस पेड़ के बारे में कहा जाता है कि इसके हर हिस्से में मेडिसिनल क्वालिटी है. यहां तक कि इसके छाल में भी कई तरह के औषधीय गुण हैं जो कई तरह की बीमारियों को ठीक करने में काम आते हैं. आपको बता दें, इस पौधे की छाल और जड़ में फ्लावोनॉइड्स, टैनिन, वेटिवेरोल, लोध्रोल, लोध्रिन, एपिकटिन, बेतुलिनिक एसिड, लोध्रिकोलिक एसिड, बेटुलिक एसिड, लोध्रोसाइड जैसे तत्व मौजूद रहते हैं, जो मांसपेशियों के रोग, रक्तपुरीष संबंधित रोग, मलरोग, पीरियड्स संबंधित समस्याएं, गर्भाशय संबंधित विकार, गर्भनिरोधक औषधियों के दुष्प्रभावों को कम करने में भी कारगर साबित होते हैं. इन्हीं गुणों की वजह से इस पौधे को महिलाओं के लिए विशेष माना जाता है. Read more – अंबानी परिवार की गणेश चतुर्थी पूजा में पहुंची Rekha, डॉर्क मरून कलर की साड़ी में लगी कयामत …
कहां मिलेगा ये पौधा?
ये औषधिय पौधा आपको किसी नर्सरी में शायद ही मिले क्योंकि ये प्राकृतिक रूप से उगता है. हालांकि, अगर आप अपने नर्सरी वाले भैया से कहेंगे तो वो इसका जुगाड़ कर देंगे. इसके साथ ही अगर आपको इसके बीज भी मिल जाएं तो आप इसका पौधा उगा सकते हैं. लेकिन इसके पौधे का किसी भी ट्रीटमेंट में इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक