कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले की भंवरपुरा थाना पुलिस ने एक विधवा महिला के साथ गैंगरेप करने वाले दो लोगों सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में वह महिला भी आरोपी बनाई गई है जो फरियादिया को बहला फुसला कर अपने घर ले गई थी। जहां विधवा के साथ आरोपी महिला के पति और उसके दोस्त ने दुष्कर्म किया। आरोपी महिला पर अपराधिक षड्यंत्र और अवैध रूप से विधवा महिला को बंधक बनाने का मुकदमा भी दर्ज किया गया है। 

ATM कार्ड बदलकर लोगों से ठगी: डिप्लोमा होल्डर इंजीनियर गिरफ्तार, आरोपी के पास से एक लाख कैश और अलग-अलग बैंकों के एटीएम जब्त

दरअसल भंवरपुरा में 35 साल की एक महिला रहती है उसके पति का देहांत हो चुका है। पड़ोस में रहने वाली मिथिलेश नाम की महिला इस विधवा को अपने घर बातचीत के लिए ले गई थी। जहां मिथिलेश के पति महेंद्र और उसके दोस्त सत्येंद्र उर्फ कारू ने विधवा महिला से सामूहिक बलात्कार किया। जबकि विधवा महिला को बुलाने वाली मिथिलेश आरोपियों का संरक्षण करती रही। 

Indore News: NCB ने किया अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश, 130 किलो गांजा जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

किसी तरह पीड़ित महिला इन लोगों के चंगुल से छुट्टी और उसने भंवरपुरा पुलिस में जाकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में मिथिलेश, महेंद्र और सत्येंद्र गुर्जर के खिलाफ गैंग रेप, अवैध रूप से बंधक बनाने और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

gang-rape

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus