भुबनेश्वर. लेडी ब्लैकमेलर इरानी के मामले में तमांडो थाना पुलिस ने ईरानी के पति निशिकांत पंडा उर्फ बापी को आज से दो दिनों की रिमांड पर लेकर मैराथन पूछताछ करेगी. उनसे और उनकी पत्नी ईरानी से पूछताछ कर रही है कि उन्होंने कितने लोगों को फंसाया है, कितने पैसे लूटे हैं और उन्हें कौन बचा रहा था.
इससे पहले भी पुलिस एक बार दोनों को रिमांड में लेकर पूछताछ कर चुकी है. उम्मीद थी कि बापी सच उगल देगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. शिकारी दंपती ने बस इतना स्वीकार किया कि उन्होंने केवल तीन लोगों को ब्लैकमेल किया है. एक के बाद एक अधिकारी चाहे कितने भी सवाल पूछें, बापी ने दोबारा मुंह नहीं खोला.
पुलिस को उससे जानकारी जुटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. पुलिस ईरानी के बयान की जांच के लिए उन्हें रिमांड पर लेने की भी योजना बना रही है. दोनों की बयान की तुलना और मिलान किया जाएगा. जिससे आगे पुलिस को यह मामला सुलझाने में मदद मिल सकती है. जरूरत पड़ी तो ब्लैकमेल के शिकार लोगों से उनका सामना कराया जाएगा. गौरतलब है कि पुलिस उनकी सीडीआर रिपोर्ट से लेकर उनके बैंक खाते की डिटेल तक सब की जांच कर रही है. एक अंदरूनी सूत्र से पता चला है कि सभी निरीक्षण रिपोर्ट के बाद सिंडिकेट का पर्दाफाश होने की संभावना है.
बता दें कि पिछले 9 तारीख को ईरानी ने एक डॉक्टर को अपने अस्वस्थ होने के बहाने घर बुला कर उन्हें अपने जाल में फंसा कर ब्लैकमेल किया. 1 लाख रुपये और 9 लाख रुपये का चेक लिया. डॉक्टर की शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने ईरानी, उसके पति और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया था. जांच से पता चला कि ब्लैकमेलर दंपति ने इसी तरह कई लोगों को फंसाकर उन्हें ब्लैकमेल करते थे और उनसे पैसे लुटते थे. इसमें कई बड़े हस्तियों के भी शामिल होने की आशंका है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक