गुरदासपुर के सीमावर्ती इलाके डेरा बाबा नानक में एक युवक से करीब 5 लाख रुपए की ठगी हो गई। फेसबुक पर एक फेक आईडी से युवक को मैसेज कर आरोपी महिला ने ठग लिया। युवक को लंदन ले जाने का झांसा देकर आरोपी युवती ने पैसे ले लिए। अब उक्त आरोपी युवती ने अपने सभी फोन नंबर बंद कर दिए हैं।
पीड़ित ने इस मामले में गुरसादपुर पुलिस को लिखित में शिकायत दे दी है। पुलिस की माने तो मामला साइबर फ्रॉड का लग रहा है। जल्द पुलिस मामले की जांच के बाद उक्त बैंक खाता सील करेगी।
गांव पखोके टाहली साहिब रहने वाले राजा मसीह ने बताया कि विदेश जाने की चाह में फेसबुक पर उसकी बात एक विदेश लड़की से शुरू हुई थी। वह गांव में अपना छोटा मोटा कारोबार कर रहा था। अचानक एक दिन एक लड़की ने उसे फेसबुक पर मैसेज किया और कहा कि वह काफी समय से लंदन में रहती है।
दोनों के बीच बातचीत करते में दोस्ती हो गई। दोनों की बातचीत शादी तक पहुंच गई। उक्त युवती ने कहा- वह उसे लंदन बुला लेगी, इसके लिए उसे उसके दस्तावेज चाहिए। जिसके बाद कहा गया कि वह भारत आकर उसे वहां से ले जाएगी। जिसके बाद उसने कहा- उसका एक दोस्त हैं, उसे 5 लाख दे दिए जाएं। जिसके बाद वह भारत से उसके लिए वीजा ले लेगा।
पीड़ित ने बातों में आकर उक्त आरोपी महिला के दोस्त तय की गई जगह पर जाकर पैसे दिए। पैसे लेने के लिए कार में एक युवक अपने 2 साथियों के साथ आया था। जिसके बाद पीड़ित वहां से घर लौट आया। पीड़ित ने घर लौट तक जब दोबारा उक्त लड़की को कॉल किया तो उसके सभी फोन नंबर बंद थे। पीड़ित ने पुलिस ने मदद की गुहार लगाई है।
- अडानी ग्रुप के शेयर्स की जोरदार वापसी, इस एक खबर से भरी लंबी उड़ान, जानिए कौन सा स्टॉक सबसे ज्यादा उछला…
- IPL 2025 में 1 गेंद के लिए Arshdeep Singh को मिलेंगे इतने लाख, पंजाब ने लुटाए 18 करोड़…
- गौवंश संवर्धन के लिए अनूठा कदमः पशुपालन मंत्री बोले- अच्छी नस्ल की गायों के लिए सरकार बछिया करेगी नीलाम
- भिलाई में पशु क्रूरता के मामले में कार्रवाई : डॉग पर कार चढ़ाने वाला आरोपी बैंक मैनेजर गिरफ्तार, XUV कार जब्त
- झारखंड में श्रद्धा वालकर जैसी घटना, जंगल में रेप फिर प्रेमिका को 50 टुकड़ों में बोटी-बोटी काट जानवरों को परोसा