हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के होलकर स्टेडियम में 24 सितंबर को वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। वहीं 23 सितंबर को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टाइम इंदौर पहुंचेंगे। एमपीएससी पिच बनाकर लगभग तैयार हो गया है।

दरअसल इंदौर के होलकर स्टेडियम में वनडे सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 24 सितंबर को खेला जाएगा। इसके लिए स्टेडियम में तैयारी भी पूरी कर ली गई है। मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर के मुताबिक मौसम विभाग से भी 23 और 24 तारीख को बारिश की संभावना है नहीं की जानकारी ली गई है।

सटोरिया वसूली कांड: रकम ट्रांसफर वाले खातों में 40 लाख कराए फ्रीज, 2 करोड़ का मिला लेन-देन, आरोपी तीनों पुलिसकर्मी अब भी फरार, जांच जारी

पिछले दिनों इंदौर में हुई तेज बारिश से ग्राउंड को कवर कर बचा लिया गया था। अगर मैच वाले दिन भी तेज बारिश होती है तो पानी को ड्रेन करने की पूरी व्यवस्था मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने पहले से ही तैयार करली है। दर्शकों को किसी तरह की परेशानियां न हो इसका भी एमपीसीएनए विशेष ध्यान रख रहा है।

जन आशीर्वाद यात्रा का विरोध: रायसेन में करणी सेना और कांग्रेस ने दिखाए काले झंडे, मंत्री भूपेंद्र बोले- भाजपा जनहितैषी काम कर रही, सनातन धर्म को लेकर कही ये बात

इंदौर के होलकर स्टेडियम में अब तक छह टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं और सातवां टेस्ट मैच फिर होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। इसको लेकर इंदौर में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। हर बार इंदौर में मैच होने के पहले ही इंदौर वासियों का उत्साह चरम पर होता है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus