लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद. सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर जिले के ग्राम पंचायत मुजगहन के सैकड़ों ग्रामीण आज जिला प्रशासन के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी. ग्रामीणों की माने तो ग्राम पटेल द्वारा गांव के लगभग 9 अलग-अलग जगह करोड़ों की सरकारी जमीन को अवैध कब्जा कर लिया है.
ग्राम पटेल के खिलाफ ग्रामीण तीन-चार माह से लगातार प्रशासन से शिकायत कर अवैध जमीन वापस पंचायत को दिलाने और पटेल को पद से बर्खास्त करने की मांग करते आ रहे, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की. इससे नाराज आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचकर पटेल को पद से बर्खास्त करने के बाद ही वापस गांव लौटने पर अड़ गए.
ग्रामीणों की आक्रोश को देखते हुए प्रशासन ने आज ही पटेल को पद से बर्खास्त करने और जमीन मामले में पूरी जांच करने का आश्वासन दिया. तब जाकर ग्रामीण शांत हुए और हाथ में बर्खास्त लेटर मिलने का इंतजार कर रहे. साथ ही चुनाव में वोटिंग के 10 दिन पहले अवैध जमीन वापस पंचायत को नहीं मिलने पर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक