बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) ने संसद की गरिमा और सीमाओं को लांघते हुए सपा सांसद के लिए सड़क छाप शब्दों का प्रयोग करते सुने गए. हद तो तब पार हो गई जब ये बात सुनकर पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने मुस्कारते दिखे. हालांकि, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने रमेश बिधूड़ी के मामले को बड़ी गंभीरता से लेते हुए नाराजगी जताई. साथ ही रमेश बिधूडी को कड़ी चेतावनी भी दी है कि भाषा की मर्यादा का ध्यान रखें. उनके खिलाफ अभियान चलाने के साथ उन्हें निष्कासित करने की मांग उठाई जा रही है. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने इस मामले पर रिएक्ट किया है.
विवादों में घिरे सांसद
साउथ दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) लोकसभा में अपने बयान को लेकर विवादों में आ गए हैं. रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) ने सांसद कुंवर दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. रमेश बिधूड़ी के बयान को लेकर मुस्लिम समाज ही नहीं, विरोधी दल के नेताओं ने घोर आपत्ति दर्ज कराई. इस पर अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भी रिएक्ट किया है. Read More – Ganesh Chaturthi Recipe : बप्पा को लगाएं चॉकलेट मोदक का भोग, बप्पा हो जाएंगे खुश …
इरफान पठान ने लिखी ये बात
भारत के लिए 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले इरफान पठान (Irfan Pathan) ने ट्विटर पर लिखा, ‘अगर भड़काना बंद नहीं किया गया तो ये प्रचलन में आ जाएगा.’ उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिखा लेकिन हैशटैग में पार्लियामेंट डालते हुए सभी को बता दिया कि उनका इशारा रमेश बिधूड़ी पर ही है. Read more – अंबानी परिवार की गणेश चतुर्थी पूजा में पहुंची Rekha, डॉर्क मरून कलर की साड़ी में लगी कयामत …
इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 प्लस विकेट
इरफान पठान की गिनती भारत के स्टार ऑलराउंडर्स में होती है. उन्होंने अपने करियर में 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. उन्होंने टेस्ट में 100, वनडे में 173 और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28 विकेट लिए. इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में 1 शतक और 6 अर्धशतकों की मदद से कुल 1105 रन बनाए. वनडे में भी उन्होंने 5 अर्धशतक जड़े. पठान 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य भी हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक