परिणीति चोपड़ा और राघव चढ़ा जल्दी एक दूसरे के होने वाले हैं शादी का फंक्शन उदयपुर में शुरू हो गया हैं. इन सब के बीच लोगों को इंतजार है उनकी शादी की तस्वीरें का और रस्म से जुड़ी हर अपडेट का लेकिन खास बात यह है कि अपनी फोटो को लीक होने से बचने के लिए एक्टर और एक्ट्रेस ने खास नियम बनाकर रखे हैं. यहां आने वाले हर शख्स के मोबाइल में एक तरह का ब्लू टेप चिपकाए जाएगा. जिससे वह किसी भी तरह की फोटो नहीं ले पाएंगे. इसके अलग अगर सुरक्षा की बात की जाए तो इसके भी कई घेरे पैलेस के आसपास होंगे जिससे किसी भी तरह की अनहोनी ना हो सके.

जानिए क्या खासियत है ब्लू टेप की

शादी में शामिल होने वाले हर मेहमान और कर्मचारी के मोबाइल कैमरे पर ब्लू कलर का टेप चिपकाया जाएगा. ताकि वे शादी समारोह के दौरान कोई वीडियो-फोटोग्राफी न कर सकें. इस ब्लू टेप की खास बात यह है कि इसे एक बार मोबाइल कैमरे पर लगाने के बाद अगर कोई हटाएगा तो टेप पर एक तीर का निशान दिखाई देगा. Read More – Ganesh Chaturthi Recipe : बप्पा को लगाएं चॉकलेट मोदक का भोग, बप्पा हो जाएंगे खुश …

इससे सिक्योरिटी द्वारा जांच करने पर पता चल जाएगा कि कैमरे का इस्तेमाल करने के लिए टेप को हटा दिया गया है. शादी में शामिल होने वाले हर मेहमान को यह हिदायत दी गई है कि वह किसी की किसी भी रस्म और शादी की फोटो क्लिक ना करें. Read more – अंबानी परिवार की गणेश चतुर्थी पूजा में पहुंची Rekha, डॉर्क मरून कलर की साड़ी में लगी कयामत …

कई घेरे में होगी सुरक्षा

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की ग्रैंड रॉयल वेडिंग में उनके परिवार वाले और दोस्त भी मौजूद रहेंगे. इस शाही शादी में 100 निजी से अधिक सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं. इसके अलावा सिक्योरिटी के और भी कहीं इंतजाम किए गए हैं. बताया जा रहा है कि आने वाले हर मेहमान की बेहद बारीकी के साथ स्कैनिंग होगी जिसे किसी भी तरह की लापरवाही और चूक होने की संभावना न बनी रहे. इसके अलावा कई सुरक्षा घेरे पैलेस के आसपास लगाए जाएंगे। पैलेस के बाहर भी कई सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं, जो बाहर के लोगों पर ध्यान देंगे. इसके अलावा अंदर भी कई लेयर में सुरक्षा घेरे तैयार किए गए हैं. वही राघव और परिणीति के साथ में करीब 50 से अधिक सुरक्षा कर्मी पूरे समय साए की तरह साथ रहेंगे.