Rajasthan News: बीकानेर. जैसलमेर शहर के गफूर भट्टा क्षेत्र में एक कुक ने कमरे में आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार, बीकानेर निवासी रेवंतराम (35) पुत्र मनसुखराम बुधवार रात को शहर के गफूर भट्टा क्षेत्र में एक घर में खाना बनाने के लिए आया था.
गुरुवार सुबह उसके बनाए खाने के बाद सभी लोग कहीं बाहर चले गए. गुरुवार शाम को लौटे, तो घर का दरवाजा बंद था. बार-बार पुकारने पर भी मकान नहीं खोलने पर वे पड़ोस की छत से होते हुए घर में घुसे. इस दौरान घर में बने कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था और सीसीटीवी कैमरे में युवक मृत दिखा. पुलिस के अनुसार, मृतक के परिजनों को जानकारी दे दी गई है. मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
इधर बीमारी से परेशान एक व्यक्ति ने की खुदकुशी
बीकानेर. कोटगेट पुलिस के अनुसार पश्चिम बंगाल हाल पता धोबी तलाई गली नंबर तीन में किराए के मकान में रहने वाले बबलूदास ने शुक्रवार अलसुबह बाथरूम में आत्महत्या कर ली. मृतक लंबे समय से बीमारी से परेशान था. घर वाले उस पर निगरानी रखते थे. शुक्रवार अलसुबह वह बाथरूम गया और काफी देर तक बाहर नहीं आया, तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया. दरवाजा नहीं खुला, तब परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आकर दरवाजे को तोड़ा. तब बबलूदास मृत मिला. पुलिस ने असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत, ताहिर हुसैन को मौके बुलाया और एम्बुलेंस में डालकर मोर्चरी भिजवाया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे उद्योगपति गौतम अडानी, संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी, बड़े हनुमान जी के करेंगे दर्शन
- Rajasthan politics: महिला अपराधों पर अशोक गहलोत ने सरकार पर साधा निशाना
- ‘मेरे प्यारे दोस्त ट्रंप…’, PM नरेन्द्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के नए राष्ट्रपति बनने पर दी बधाई, भेजा ये खास संदेश
- दबंगों के हौसले बुलंद ! किराए की जमीन पर किया कब्जा, पीड़ित बोला- जान से मारने की दे रहा धमकी
- नवाब पटौदी परिवार की 1500 करोड़ की संपत्ति पर सरकार लेगी कब्जाः कोर्ट का स्टे हटा, जाने क्या है मामला