हेमंत शर्मा, इंदौर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच आज इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। यह होलकर स्टेडियम में होने वाला 7वां वनडे मैच होगा। इस मैच में कप्तान केएल राहुल की नजर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने पर होगी। भारत ने मोहाली में हुए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मोहाली में खेले गए मैच में मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए थे। वहीं शुभमन गिल , ऋतुराज गायकवाड , केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक लगाए थे।

खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023: राज्य स्तरीय आयोजन समिति गठित, 1 से 5 अक्टूबर तक होंगे खेल

इंदौर में शनिवार को बारिश हुई थी। वहीं रविवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच के दौरान बारिश की आशंका है लेकिन वो 20 प्रतिशत है। मोहाली में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में भी बारिश की वजह से मैच कुछ देर के लिए रोकना पड़ा था लेकिन उसका मैच के परिणाम पर कोई असर नहीं पड़ा। ऐसा ही कुछ हाल इंदौर में रहेगा। बादल लुका छिपी का खेल खेल सकते हैं लेकिन मैच रद्द हो ऐसी नौबत नहीं आएगी।

बता दें कि मैच को ध्यान में रखकर स्टेडियम के आसपास 1000 से ज्यादा पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था में तैनात है। इंदौर के होलकर स्टेडियम में दर्शकों को 11:00 से स्टेडियम में प्रवेश दिया जाएगा। दोपहर 1 बजे टॉस होने के बाद 1:30 बजे मैच शुरू होगा। इंदौर के होलकर स्टेडियम में बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने पहुंचेंगे।

पिच रिपोर्ट

होलकर की पिच की बात करें तो यहां पर बल्लेबाजों को मदद मिलती है, स्टेडियम की बाउंड्री काफी ज्यादा छोटी है ऐसे में बड़ा स्कोर बनने की संभावना है। यहां पर ज्यादातर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीत हासिल करती है।

भारत: शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर/रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, शमी अहमद, मोहम्मद सिराज.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus