अजय नीमा, उज्जैन। इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में आज भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। वहीं मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जितेश शर्मा बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे। यहां वे भस्म आरती में भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया की जीत के लिए बाबा से प्रार्थना की.

विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में बड़ी संख्या में आज कल लोग वीआईपी दर्शन लाभ लेने पहुंच रहे है। इसी के चलते रविवार यानी 24 सितंबर की सुबह हुई भस्म आरती में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जितेश शर्मा शामिल हुए। यहां उन्होंने नंदीहाल से भगवान महाकाल का विशेष दर्शन कर पूजन किया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने भाजपा पर बोला हमला: कहा- अब ये बताएंगे सनातन धर्म क्या होता है ? हम तो सनातन धर्मी है

बतादें कि आज इंदौर में ऑस्ट्रेलिया और भारत का मैच खेला जा रहा है। इससे पहले जितेश शर्मा ने दर्शन कर भारतीय टीम की जीत के लिए कामना की है। महाकाल मंदिर के पुजारी ओम गुरु ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया और भारत का रोमांचक मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जितेश शर्मा ने भारतीय टीम की जीत के लिए बाबा महाकाल की भस्म आरती मे विशेष पूजन अर्चन कर दर्शन का लाभ लिया है।

बाबा महाकाल का नंदी हॉल से पूजन अर्चन करने के बाद क्रिकेटर जितेश शर्मा ने मिडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बाबा महाकाल से हमेशा ही परिवार और सबके लिए खुशियां मांगता हूं। सबको अच्छा रखें मेरी यही प्रार्थना है। मैं बाबा महाकाल के मंदिर में आते रहता हूं बस फर्क यही है कि पहले मुझे कोई नहीं जानता था लेकिन अब लोग मुझे पहचानने लगे हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus