शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, टिकटों को लेकर नेताओं के बीच माथापच्ची भी जमकर हो रही है। इस बीच पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कांग्रेस में उम्मीदवारों को लेकर बड़ा बयान दिया है। कमलनाथ ने कहा कि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को पार्टी ने इशारा कर दिया है। उन्होंने कहा कि कल दिल्ली में उम्मीदवारों के नाम को लेकर बैठक होगी। वहीं कांग्रेस में टिकट के दावेदारों को लेकर उन्होंने कहा कि चार हजार से ज्यादा लोगों ने जीत की उम्मीद जताई है। लेकिन कांग्रेस पार्टी जातिय समीकरणों के साथ सामाजिक न्याय को भी ध्यान में रखकर उम्मीदवार तय करेगी। वहीं महिलाओं को टिकट देने पर कमलनाथ ने कहा कि हमारा पूरा फोकस जीताऊं उम्मीदवारों पर है।
CM शिवराज के रिकॉर्ड तोड़ जीत वाले बयान पर किया पलटवार
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सीएम शिवराज के रिकॉर्ड तोड़ जीत वाले बयान पर पलटवार करते हुए उन पर सरकारी खर्चे पर मीटिंग करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कभी शिवराज सिंह की बात सच निकलती है, मैं तो कहता हूं यह और बोले। आज मप्र की जनता पर मुझे पूरा विश्वास है। अगर ऐतिहासिक जीत होने की बात थी तो उन्हें सरकारी तंत्र का उपयोग मीटिंग में करने की क्या आवश्यकता थी। पूरी शासकीय मीटिंग सरकारी खर्चे पर हो रही है।
कांग्रेस के खिलाफ लगे पाक प्रेम के पोस्टर पर बोले कमलनाथ
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस के खिलाफ लगे पाक प्रेम के पोस्टर पर भी बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर40-45 साल में तो किसी ने उंगली नहीं उठाई है। पूर्व सीएम ने पलटवार करते हुए कहा कि अब इनको पाकिस्तान नहीं मिलता है तो खालिस्तान मिल जाएगा,अफगानिस्तान मिल जाएगा।
यह सब उठाते रहेंगे, असलियत में जो ध्यान मोड़ना चाहते है। मेरे नाम से इनके पेट में दर्द क्यों होता है ?
पीएम मोदी के दौरे को लेकर बोले कमलनाथ
कमलनाथ ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा को शर्म आ रही है कहने में की शिवराज जी उनके मुख्यमंत्री का चेहरा है। अमित शाह आएं,मोदी आएंगे,वो अपनी पार्टी के पक्ष में बोलेंगे। लेकिन मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा उसपर कभी नहीं बोलेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक