Rajasthan News: जयपुर. जवाहर सर्कल थाना इलाके में बाइक सवारों ने जमकर उत्पात मचाया. कॉलोनी में खड़ी दो गाड़ियों के कांच तोड़ दिए और हवाई फायर कर दिया, जिससे कॉलोनी में दहशत फैल गई.
पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. इस संबंध में दुर्गापुरा बस स्टैण्ड के पास ख्वास जी बाग सिंधी कॉलोनी निवासी प्रदीप ने मामला दर्ज करवाया. उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर रात बाइक सवार दो युवक आए. जिन्होंने हाथ में शराब की बोतल ले रखी थी.
ऐसे में सुरक्षा गार्ड नाहर सिंह ने टोका तो झगड़ा करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी. इस दौरान कॉलोनी के कुछ लोग एकत्रित हो गए और दोनों को धमकाया तो वहां से भाग गए. कुछ देर अन्य साथियों के साथ दो बाइकों पर सवार होकर लौटे. जिन्होंने आते ही हंगामा और मारपीट करते हुए फायरिंग कर दी.
इस दौरान रास्ते में मिले रवि, भरत, दीपक, जितेन्द्र व दिलीप रेवानी के साथ मारपीट की. उसके बाद वहां से भाग गए. डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव ने बताया कि कुछ बदमाशों की पहचान कर ली है. जिन्हें पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- मुरैना में रेत माफियाओं का कहर जारी: ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को मारी टक्कर, मौके से हुआ फरार
- दिल्ली के कई स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी कर रहे जांच
- Bihar News: शादी-विवाह में हथियार चमकाने वाले का लाइसेंस होगा रद्द
- NIA Raid: आतंक के खिलाफ एनआईए का तगड़ा एक्शन, उत्तर प्रदेश-बिहार और महाराष्ट्र समेत 8 राज्यों में की ताबड़तोड़ छापेमारी, आपत्तिजनक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त
- BJP विधायक के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा, एमपी एमएलए कोर्ट ने दिए आदेश, जानिए पूरा मामला