Rajasthan News: जोधपुर. प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज होगी. इसके लिए शाला दर्पण शिक्षक एप अपग्रेड कर दी गई है. इसमें प्रतिदिन शिक्षकों व विद्यार्थियों की उपस्थिति का डाटा ऑनलाइन अपलोड होगा.
इससे शिक्षा विभाग के पास प्रतिदिन यह जानकारी रहेगी कि प्रदेशभर में कितने छात्र-छात्राएं स्कूल आए और उन्हें पढ़ाने के लिए कितने शिक्षक पहुंचे हैं. शाला दर्पण शिक्षक एप को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 5 सितम्बर को लॉन्च किया था, जिसे 2 अक्टूबर से लागू किया जा रहा है.
विद्यार्थियों का रियल टाइम डाटा मिलेगा
सरकारी शिक्षकों को अपने मोबाइल में एप डाउनलोड करना होगा. इसमें शिक्षकों को स्कूल पहुंचते ही अपनी उपस्थिति ऑनलाइन अपलोड करने के बाद कक्षा में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति दर्ज करनी होगी. इससे ये डाटा विभाग के एप में सिंक हो जाएगा.
वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक को इस उपस्थिति को हर रोज अप्रूव करना पड़ेगा. ऐसे में नए नियम से पोर्टल पर विद्यार्थियों का रियल टाइम डाटा मिल सकेगा. वहीं शिक्षा निदेशालय को यह जानकारी रहेगी कि उनके सरकारी स्कूलों में आज कितने छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए और कितने अनुपस्थित रहे हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Rajasthan Politics: बालोतरा में विशनराम मेघवाल हत्याकांड पर गरमाई सियासत
- ठंड से थरथरा रहा छत्तीसगढ़, इन इलाकों में शीत लहर चलने की मौसम विभाग ने जताई आशंका…
- मुरैना में रेत माफियाओं का कहर जारी: ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को मारी टक्कर, मौके से हुआ फरार
- दिल्ली के कई स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी कर रहे जांच
- Bihar News: शादी-विवाह में हथियार चमकाने वाले का लाइसेंस होगा रद्द