राजस्थान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जयपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. जारी शेड्यूल के मुताबिक पीएम मोदी विशेष विमान से जयपुर पहुंचेगे. जहां राज्यपाल कलराज मिश्र उनकी अगुवाई करेंगे. यहां से प्रधानमंत्री धानक्या जाएंगे. जहां वे पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मस्थली पहुंचेंगे. बता दें कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जनसंघ के संस्थापक थे.

धानक्या के बाद पीएम हेलीकॉप्टर से दादिया गांव के लिए रवाना होंगे. हेलीपैड से ओपन कार में सवार होकर सभा स्थल के मंच तक जाएंगे. जहां मंच तक पहुंचने से पहले वे कार से पूरे पंडाल का एक चक्कर लगाएंगे. इस दौरान पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. इसके बाद पीएम सभा को संबोधित करेंगे.

बता दें कि कार्यक्रम की सारी व्यवस्था की जिम्मेदारी महिलाओं पर है. प्रदेश भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा का दावा है कि देश में यह पहला मौका है जब पीएम के आगमन के दौरान सभी व्यवस्थाएं महिलाओं को सौंपी गई है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें