चंडीगढ़. पंजाब में किफायती दरों पर ग्रीन ऊर्जा की उपलब्धता को यकीनी बनाने के उद्देश्य से पंजाब सरकार द्वारा होशियारपुर जिले में 140 करोड़ रुपए की लागत के साथ कम्प्रैस्सड बायो-गैस (सी.बी.जी.) प्रोजैक्ट स्थापित किया जाएगा।
पंजाब के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री अमन अरोड़ा ने बताया कि पंजाब ऊर्जा विकास एजैंसी (पेडा) द्वारा होशियारपुर जिले के गांव बरोटी में प्रति दिन 20 टन से अधिक सी.बी.जी. क्षमता वाला प्रोजैक्ट अलॉट किया है।
इस प्रोजैक्ट के दिसम्बर 2023 तक चालू होने की संभावना है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इस सी.बी.जी. प्लांट के लिए तकरीबन 40 एकड़ जमीन रखी गई है। यह प्लांट सालाना लगभग 49,350 मीट्रिक टन खेती अवशेष, औद्योगिक/ म्युनिसिपल वेस्ट और प्रैस मड्ड की खपत करने के अलावा प्रति दिन 91 टन जैविक खाद भी पैदा करेगा।
- ओडिशा : भीमसार से अपहृत नवजात शिशु के बारे में सूचना देने पर पुलिस देगी 5 हजार रुपए
- लोगों से डर कर पेड़ पर चढ़ा भालू! फिर हुआ ये…, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video
- CG में 25 लाख के इनामी नक्सली की हत्या, साथियों ने उतारा मौत के घाट
- Share Market: 1 रुपये के शेयर ने किया मालामाल, मर्करी ईवी-टेक लिमिटेड ने निवेशकों को दिया 13 हजार प्रतिशत रिटर्न
- जनवरी 2025 से भुवनेश्वर हवाई अड्डे से नए उड़ान मार्गों की घोषणा