Odisha Accident News : खल्लीकोट के घाटी रोड पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की जान चली गई. काजु से लदे एक ट्रक की अचानक ब्रेक पाइप फटने से संतुलन बिगड़ा और सामने से आ रही एक बाइक को टक्कर मारने के बाद ट्रक एक कार से भी टकरा गई. हादसे के बाद ट्रक 40 फीट गहरे खाई में जा गिरी. इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिसमें से 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, रविवार शाम करीब 7:30 बजे पलासा से काजू लादकर एक ट्रक (नंबर एपी 05 टीबी 7359) कोलकाता की ओर जा रही थी. तभी खल्लीकोट बड़ा घाट रोड पर ब्रेक पाइप फट गया और अपने सामने दो बाइक और एक कार को टक्कर मार दी. ट्रक ने जिस बाइक (संख्या ओडी 07 एआर 4405) को टक्कर मारी उस पर रामचंद्र परवारी अपने बहन और भतीजे को लेकर गांव विक्रमपुर जा रहे थे. इस दुर्घटना में बहन बिष्णु प्रिया सुबुद्धि की मौके पर ही मौत हो गई. भाई रामचंद्र परवारी और भतीजा आशुतोष सुबुद्धि (9) गंभीर रूप से घायल अवस्था में बाद ब्रह्मपुर बड़े मेडिकल सेंटर में हैं.
बाइक से टकराने के बाद ट्रक ने छत्रपुर से लौट रही एक कार (नंबर ओडि 07 ए एन 3525) को भी टक्कर मार दी. इस जोरदार टक्कर से कार सड़क पर चार बार पलटी खाई. कार में विक्रमपुर क्षेत्र के शंकर परिडा, राजेंद्र प्रधान और शुभ्रजीत मोहांती सवार थे जो की मामूली रूप से घायल हुए हैं और उनका इलाज खलीकोट मेडिकल सेंटर में किया जा रहा है.
40 फीट नीचे खाई में गिरी ट्रक
बाइक और कार को टक्कर मारने के बाद ट्रक हाईवे से करीब 40 फीट नीचे जा गिरा, जिसमें ट्रक चालक विशाखापट्टनम निवासी नरसिंह राव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हेल्पर जयराम गंभीर रूप से घायल हुआ है. खल्लीकोट मेडिकल सेंटर में प्राथमिक उपचार के बाद, हालत गंभीर होने पर जयराम को तुरंत ब्रह्मपुर बड़े मेडिकल सेंटर में स्थानांतरित कर दिया गया है.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें