Skin Care: आलू का रस है त्वचा के लिए फायदेमंद.. करें इस तरह इस्तेमाल
आज हम जानेंगे आलू के सर से जुड़ी कुछ खास बाते, जो स्किन केयर के लिए हैं काफी मददगार
1 चम्मच आलू का रस और 2 चम्मच उसमें नींबू का रस, मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर पतला घोल तैयार कर ले.
कैसे बनाये पेस मस्क
इसे चेहरे पर लगा ले फिर सूखने के बाद सादे पानी से पर चेहरा धो ले.
ये पैक सभी प्रकार के दाग-धब्बों को हटाकर चेहरे को निखार देता है.
दाग-धब्बों से छुटकारा
आलू के गोलाकर टुकडे आंखों पर रखिए और 10 मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लीजिए.
आंखों की झुर्रियां हटाने में सहायक
उबाले आलू के बाद बचे पानी में एक आलू मसलकर बाल में लगाने से आपके बाल चमकीले, मुलायम और जडों से मजबूत होंगे.
बालों के आलू मस्क
सिर में खाज, बाल सफेद होने और गंजापन जैसे परेशानी रूक जाती है.
Beauty Tips : ग्लोइंग स्किन पाने के लिए करें ये घरेलू उपाय
WATCH MORE
Learn more