भुवनेश्वर। सीएम सचिवालय के अधिकारियों पर विपक्षों के लगातार हमलों को लेकर सीएम नवीन पटनायक (CM Naveen Patnaik) ने सोमवार को सदन में तल्ख अंदाज दिखाया. उन्होंने विपक्ष के आरोपों पर कहा कि शिकायत सेल सीएम सचिवालय की निगरानी में काम कर रहा है. उनके (सीएम के) निर्देश पर ही अधिकारी जिलों का दौरा कर रहे हैं. कोरोना के कारण दो साल तक जो दिक्कतें आई थीं, उन्हें दूर करने के लिए अधिकारी लोगों के दरवाजे तक पहुंच रहे हैं.
सीएम ने बताया कि 6 महीने में एक बड़ा अभियान चलाया गया. इसके जरिए 190 से ज्यादा स्थानों पर शिकायत सेल की बैठक हुई. इस दौरान 57442 शिकायतें मिली हैं, जिनमें से 43536 का समाधान किया जा चुका है. जो भी शिकायतें मिलती हैं, उसका लिखित रूप से उत्तर दिया जाता है. साथ ही, फोन के जरिए फीडबैक भी लिया जाता है. देश की किसी भी सरकार द्वारा लोगों की समस्याएं व शिकायतें दूर करने के लिए ऐसा अभियान नहीं चलाया गया है.
सीएम ने कहा कि शिकायत सेल का संचालन सीएम सचिवालय द्वारा किया जाता है. यहां जो भी शिकायतें आती हैं, उन्हें संबंधित विभाग को भेज दिया जाता है. इसमें मंत्री के उपस्थित होने की जरूरत नहीं है. इसमें मंत्री विरुद्ध अधिकारी जैसी कोई बात नहीं है.
हेलीकॉप्टर के इस्तेमाल के संबंध में विपक्ष के सवालों पर सीएम ने कहा कि सड़क मार्ग के जरिए आने-जाने की स्थिति में यह अभियान पूरा करने में डेढ़ साल लग जाते. हर दिन सुबह 10 से दोपहर तीन बजे के बीच अलग-अलग स्थानों पर तीन से पांच बैठकें कर पाना संभव नहीं है. जहां तक हेलीकॉप्टर के उपयोग की बात है तो पिछले साढ़े तीन साल में हेलीकॉप्टर पर 40 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. हर महीने औसत 1 से 1.5 करोड़ खर्च होते हैं. इन छह महीनों में जब लोगों तक पहुंचने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया, तब प्रतिमाह औसत 1 से 1.5 करोड़ के आसपास ही खर्च हुआ. ज्यादा खर्च की बात पूरी तरह से गलत है.
सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के सदस्यों को इस बात पर खुश होना चाहिए कि उनके क्षेत्र की इतनी सारी शिकायतें दूर हो गई हैं. सीएम ने कहा, मुझे समझ में नहीं आता कि कोई लोगों की शिकायतों के समाधान का विरोध कैसे कर सकता है? इस तरह का विरोध जनविरोधी है और लोग उन्हें इस तरह के रवैये के लिए करारा जवाब देंगे.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें