लक्ष्मीकांत,डौंडी. डौंडी ब्लॉक के ग्राम पंचायत चिहरो का दिघवाड़ी नाला उफान पर है. बारिश से ब्लॉक मुख्यालय से 15 गांवों का संपर्क टूट गया है. यह हालात बीते दो दिनों से हो रहे बारिश की वजह से बना हैं. आस-पास के लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नाले को पार करने में मजबूर है. तहसीलदार से इस बारे में बात करने पर कहा कि जल्द ही पुलिस बल तैनात की जाएगी.

जानकारी के मुताबिक बीते दो दिनों से ब्लॉक में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जिसके वजह से दिघवाड़ी का नाला उफान पर चल रहा है. नाले के उपर करीब चार फीट से अधिक पानी बह रहा है. बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हो गया है. लोग अपने काम काज के लिए नहीं जा पा रहे है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जमकर कहर बरपा रही है. बारिश से ब्लॉक मुख्यालय से 15 गांवों का संपर्क टूट गया है.

वहीं मामले में हमने जब तहसीलदार सोनित मेरिया से बात की तो उन्होंने कहा कि हम तत्काल मौके पर पुलिस  बल तैनात करवाते है. लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि आला अधिकारियों को यह बात अच्छे से पता है कि बारिश की वजह से इस नाले में पानी का बहाव तेज हो जाता है. नदी नाले उफान पर चलने लगते है. इसके बावजूद भी कोई सुरक्षा व्यवस्था मुहैय्या नहीं कराया गया. इसका खामियाजा यहां के ग्रामीण उठाने को मजबूर है. और नाले को पार कर रहे है.

लगातार हो रही बारिश के चलते कुछ देर में भानुप्रतापुर-डौंडी मुख्य मार्ग बंद हो सकता है. वहीं कच्चे के समीप कुछ दिनों पूर्व पुल ढहने के बाद पुराने मार्ग से गाड़ियों के आवागमन के लिए बनाये गये पुल के ऊपर से भी पानी बहने के पूरे आसार बन चुके है. साथ ही प्रशासन के आला अधिकारी कुछ देर बाद मार्ग बंद करा सकते है.

देखिए वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=z8LkMH58KGE[/embedyt]