क्या आप सोच रहे हैं कि पीठ की चर्बी से कैसे छुटकारा पाया जाए? आजकल लॉन्ग वर्किंग ऑवर्स के कारण हमारा बैक बॉडी फैट बढ़ रहा हैं. इससे हमारे शरीर का बॉडी फैट ज्यादा लगने लगता है और दिखने ने भी बहुत खराब लगता हैं. ऐसे में हमारा रोजाना एक्सरसाइज करना बहुत ही जरूरी है. अगर आप भी अपने फिगर का बेडौल शेप ठीक करना चाहती हैं, तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसी एक्सरसाइज बता रहे हैं जो आपके लिए मददगार साबित हो सकती है. जिससे आप अपना बैक का फैट आसानी से कम कर सकेंगे. आइए जाने क्या है है वो एक्सरसाइज.
हैंड बिहाइंड नेक पोज
बैक फैट कम करने के लिए मैट पर बैठ जाएं. अब दोनों हाथों को गर्दन के पीछे टिका लें. दोनों हाथों की उ्रगलियों से हथेलियों को पकड़ लें. अब दोनों बाजूओं को अंदर की ओर लाकर दोनों एल्बोज़ को एक दूसरे से टच करें. फिर दोनों एल्बोज़ को बाहर की ओर ले जाएं. इससे पीठ और गर्दन पर जमा अत्यधिक फैट अपने आप दूर होने लगे. Read more – अंबानी परिवार की गणेश चतुर्थी पूजा में पहुंची Rekha, डॉर्क मरून कलर की साड़ी में लगी कयामत …
साइकिल क्रंच
इसे करने के लिए मैट पर सीधा लेट जाएं. उसके बाद दोनों हाथों को सिर के नीचे रख लें. दोनों बाजूओं की कोहनियों को मोड़ लें. अब सिर को थोड़ा उपर की ओर उठाएं. इसके बाद दोनों पैरों से साइकलिंग करें. इससे क्रचिंज करें और दोनों पैरों के साथ तालमेल बैठाकर बाजूओं को भी आगे पीछे लेकर जाएं. व्यायाम के दौरान गर्दन को उठाकर रखें.
आर्म सर्कल्स
इसे करने के लिए मैट पर सीधे खड़े हो जाएं. अब दोनों बाजूओं को सीधा कर लें. इसके बाद बाजूओं को सर्कुलर मोशन में उपर से नीचे की ओर लेकर जाएं. इससे आर्म्स में होने वाली स्टिफनैस के अलावा बैक फैट बर्न होने लगता है. साथ ही बाजूओं की एक्सरसाइज़ होती है. इससे शरीर में मजबूती आती है और आप एक्टिव फील करने लगते हैं. Read More – Ganesh Chaturthi Recipe : बप्पा को लगाएं चॉकलेट मोदक का भोग, बप्पा हो जाएंगे खुश …
साइड प्लैंक
आप सबसे पहले पेट के बल सीधा लेट जाएं. अब कोहनी को मोड़ें और बाजुओं के अगले हिस्से पर शरीर का भार डालें. अब अपने शरीर को सीधा रखें और हिलाएं नहीं. इस दौरान पेट की मांसपेशियों को ढीला न छोड़ें.
डम्बल स्विंग
अपने पैरों को कंधे की चौड़ाई पर फैलाकर खड़े हो जाएं और एक हाथ को दूसरे हाथ के सामने रखते हुए डंबल को पकड़ें. अपनी पीठ को सीधा रखते हुए, अपने घुटनों को थोड़ा मोड़ें, अपने हिप्स को पीछे धकेलें और वजन को अपने पैरों के बीच में घुमाएं।इससे भी आपकी बैक फैट कम होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक