अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार. जिले में रफ्तार कहर बनकर टूटी है. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी को रौंद दिया है. हादसा इतना भयानक था कि, शरीर के चिथड़े उड़ गए. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि, कसडोल के गुरू घासीदास चौक में तेज रफ्तार ट्रक ने पति-पत्नी के लिए काल बनकर सांसें छीन ली. घटना की सूचना पर कसडोल पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्रवाई कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. वहीं घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है. पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है. मृतकों की पहचान हितेश जोशी और मंजु जोशी ग्राम चरौदा कसडोल निवासी के रूप में हुई है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें