बालों में Dandruff होना अब आम समस्या बन गई है. ये समस्या बालों की अच्छे से सफाई नहीं होना जन्म लेती है...
कच्चे पपीते-दही की मदद से हमेशा के लिए Dandruff को खत्म कर सकते हैं.
ऐसे बनाएं पपीते का हेयर मास्क
एक बाउल में कच्चे पपीते का गूदा निकालकर, इसमें 2 चम्मच दही और 1 चम्मच त्रिफला पाउडर डालें, इन सभी को अच्छी तरह मिक्स कर पेस्ट बना लें.
बालों में ऐसे APPLY
बालों को पानी के स्प्रे कर हल्का गीला कर लें.फिर पूरे बाल में हेयर मास्क, इसे 1 घंटे तक लगा के रखे
हफ्ते में 1 बार करे यूज
हेयर मास्क सूख जाए तो बालों को माइल्ड शैम्पू से धोएं.सप्ताह में 1 बार कच्चे पपीते के हेयर मास्क का यूज करें.
पपीता हेयर मास्क लगाने के फायदे
बालों को तेजी से बढ़ाये
डैंड्रफ से निजात
बालों को बनाएं सिल्की
स्कैल्प को हेल्दी रखे
READ MORE
Hair Care Tips : कच्चे पपीते का हेयर मास्क बालों के लिए बहुत फायदेमंद, डैंड्रफ की समस्या से दिलाए निजात
Learn more