![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
नई दिल्ली . भोगल में हुई दिल्ली की सबसे बड़ी चोरी में शातिरों की प्लानिंग देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान हैं. पुलिस को आशंका है कि रविवार रात को ज्वेलरी शोरूम बंद होने के बाद चोर अंदर घुसे. सोमवार को शोरूम बंद रहता है, इसलिए उसी दिन बाहर के शोरगुल की आड़ में चोरों ने दीवार काटकर करोड़ों का सामान साफ कर दिया.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/09/4-21-1024x576.jpg)
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौका ए वारदात और इससे सटी इमारतों की जांच की गई है. ऐसा माना जा रहा है कि चोरी में तीन से चार लोग शामिल रहे होंगे. इसमें एक नाबालिग या फिर दुबला-पतला शख्स भी शामिल होगा. बदमाशों ने चढ़ने के लिए पड़ोसियों की छत का इस्तेमाल किया होगा. इसके बाद होर्डिंग के एंगल पर उतरे होंगे.
शोरूम की दीवार पर लगे कांच को हटाकर एक शख्स को अंदर भेजा गया. फिर अंदर गया शख्स छत पर गया और वहां लगे लोहे के दो दरवाजों को खोल दिया. फिर छत पर पहले से इंतजार कर रहे बदमाश अंदर गए. उन्होंने अंदर जाने के बाद सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे के सभी तारों को काट दिया. फिर अंदर जाने पर अलार्म के तार को भी अलग कर दिया. बदमाश डीवीआर को भी अपने साथ ले गए.
बदमाशों ने सोने और हीरे के आभूषणों को निशाना बनाया. अलमारियों को गैस कटर से गलाकर आभूषण निकाले. शोकेस में रखे गहनों को चुरा लिया. चूंकि काफी आभूषण स्ट्रॉन्ग रूम में रखे जाते हैं, इसलिए उसे बिल्कुल खाली कर दिया. शोरूम में भारी मात्रा में चांदी के आभूषण भी थे, लेकिन चोरों ने उन्हें हाथ नहीं लगाया.
ऐसा माना जा रहा है कि वारदात में शामिल बदमाश पुराने अपराधी नहीं हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि वारदात के तरीके को देखकर लग रहा है कि उन्हें शोरूम के एक-एक कोने के बारे में जानकारी थी. इसलिए वारदात के पीछे किसी जानकार का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस शोरूम में काम करने वाले कर्मचारियों, सफाई कर्मियों और पूर्व कर्मचारियों के कॉल डिटेल्स आदि को खंगाल रही है. इसके अलावा इन सभी के आईपीडीआर की भी जांच की जा रही है, ताकि व्हाट्सऐप आदि के इस्तेमाल का पता लग सके. हालांकि शोरूम मालिक ने सभी को क्लीन चिट दी है. पुलिस ने बताया कि कई मामलों में शोरूम में चाय आदि पहुंचाने वाले भी मुखबिर निकले हैं. इसलिए इन लोगों की भी सूची बनाकर पूछताछ की जा रही है.
संदिग्ध एसयूवी पर भी पुलिस की नजर
पुलिस को जांच के दौरान एक सीसीटीवी फुटेज में पुरानी एसयूवी दिखाई दी है. पुलिस को इसकी गतिविधियां संदिग्ध लगी हैं. यह एसयूवी सोमवार रात को भोगल इलाके से गई थी. पुलिस अब इस एसयूवी की तलाश सीसीटीवी कैमरे की सहायता से कर रही है. जांच दल का मानना है कि इसी वाहन से बदमाशों के भागने की आशंका है. वहीं पुलिस इलाके में नशे की लत में घूमने वालों से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस का मानना है कि अगर सही सही समय की जानकारी मिल जाएगी तो अपराधियों तक पहुंचने में आसानी होगी. इसके लिए मार्केट एसोसिशन से भी सहायता ली जा रही है. उधर, ज्वेलरी कारोबारियों के संगठन के प्रमुख योगेश सिंघल ने बताया कि इस घटना को लेकर वे लोग पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा से भी मिले. वारदात को लेकर जवेलर्स में काफी नाराजगी भी देखने को मिली. अरोड़ा ने वारदात को लेकर चिंता जाहिर की और दिल्ली पुलिस के आयुक्त से जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने की मांग की.
चोरों ने गैस और आरसीसी कटर का इस्तेमाल किया
पुलिस के अनुसार बदमाश रविवार देर रात को शोरूम में घुसे थे. वे सोमवार को दिनभर शोरूम में रहे. जब आसपास की गतिविधियां शुरू हो गईं और शोर होने लगा तब उन्होंने स्ट्रांग रूम की दीवार काटनी शुरू की. इसके लिए बदमाशों ने गैस और आरसीसी कटर का इस्तेमाल किया.
चूंकि भोगल भीड़भाड़ वाला इलाका है और सभी इमारतें एक दूसरे से सटी हुई हैं इसलिए किसी ने कटर की आवाज पर ध्यान नहीं दिया. लोगों ने आवाज आने पर मरम्मत आदि की बात समझकर टाल दिया होगा. बदमाशों ने इत्मीनान से वारदात की. सभी आभूषणों को बैग में रखा और डिब्बों को दुकान में ही छोड़ दिया.
सारा सामान समेटकर छत के रास्ते सोमवार रात को फरार हो गए. बदमाशों के पास सोमवार का पूरा दिन था चोरी करने के लिए इसलिए उन्होंने आराम से और देख देखकर गहनों का चयन किया. आरोपी सिर्फ सोने और हीरे के गहनों को ही लेकर गए.
सुरक्षाकर्मी नहीं था
करीब 80 साल पुराने शोरूम पर कोई सिक्योरिटी गार्ड नहीं था. इसके अलावा बाजार एसोसिएशन की भी अपनी कोई सुरक्षा नहीं थी. अमूमन ज्वेलरी शोरूम पर सिक्योरिटी गार्ड आदि तैनात रहता है. अगर सिक्योरिटी गार्ड रहता तो शायद वारदात की सूचना मिल सकती थी.