Odisha News: भुबनेश्वर। स्वास्थ्य मंत्री निरंजन पुजारी ने विधानसभा में अपने बयान से ओडिशा की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल दी. उन्होंने लिखित जवाब में बताया कि राज्य में स्वीकृत नर्सिंग ऑफिसर पदों में से करीब 61 फीसदी यानी 17358 पद खाली हैं. इसी तरह डॉक्टरों के 7276 स्वीकृत पद भी खाली हैं.

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री पुजारी ने विधानसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि राज्य में कुल 28285 नर्सिंग ऑफिसर के स्वीकृत पद हैं. इसमें से 10927 पद कार्यरत हैं. इसी प्रकार फार्मासिस्ट के 3490 स्वीकृत पदों में से 2492 पद वर्तमान में कार्यरत हैं. प्रयोगशाला तकनीशियन के 2,235 स्वीकृत पदों में से 915 खाली हैं. हालांकि, ओडिशा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 921 तकनीशियन पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

इसी तरह नर्सिंग ऑफिसर के पदों को भरने के लिए शासन स्तर पर प्रक्रिया शुरू की गई है. अब ओडिशा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 7483 नर्सिंग ऑफिसर पदों को भरने के लिए चयन प्रक्रिया चल रही है. स्वास्थ्य विभाग ने 8531 नर्सिंग ऑफिसर पदों पर चयन के लिए आयोग से सिफारिश भी कर दी है. इस तरह कुल 15,914 नर्सिंग ऑफिसर पद भरे जा सकते हैं.

इसी प्रकार राज्य में कुल 15774 चिकित्सक के पद स्वीकृत हैं. हालांकि वर्षों में 5 हजार जूनियर कैटेगरी के मेडिकल पद सृजित किये गये हैं. 10774 स्वीकृत पदों में से 1454 पद खाली हैं. तो अब ओडिशा लोक सेवा आयोग ने सरकार की सिफारिश के अनुसार 7276 रिक्त मेडिकल पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके मुताबिक, राज्य में होम्योपैथिक डॉक्टरों के 595 पद स्वीकृत हैं, जबकि 105 डॉक्टरेट के पद खाली हैं. पुजारी ने बताया कि इन पदों को भरने के लिए ओडिशा लोक सेवा आयोग ने भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है.