नई दिल्ली. दिल्ली में बिजली संबंधित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए केजरीवाल सरकार दिशा-निर्देश जारी करेगी. ऊर्जा मंत्री आतिशी ने दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग को इस संबंध में निर्देश जारी करने को कहा है.
इसमें पीड़ित के लिए मुआवजे का भी प्रावधान किया जाएगा. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य बिजली से जुड़ी घटनाओं को रोकना, सुरक्षा सुनिश्चित करना और दुर्घटना होने पर प्रभावित परिवारों की मदद के लिए मुआवजा देना है. हाल में करंट लगने की घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए यह फैसला किया है. उन्होंने कहा ये निर्देश अधिकारियों व बिजली वितरण कंपनियों को बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए बाध्य करेगा.