नई दिल्ली. पानी की बचत करने में उत्तर रेलवे द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है. राजधानी में उत्तर रेलवे द्वारा निजामुद्दीन में लगाए गए रेल कोच वॉशिंग प्लांट ने महज एक वर्ष में 66.4 करोड़ लीटर पानी की बचत की है.

इस वॉशिंग प्लांट की मदद से रेल कोच को धोने में लगभग 80 फीसदी पानी की बचत होती है. पानी बचाने के लिए उत्तर रेलवे द्वारा बीते एक वर्ष में कई जगह ऐसे वॉशिंग प्लांट लगाए गए हैं और कई जगहों पर प्लांट लगाने की तैयारी चल रही है.

उत्तर रेलवे के मुख्य प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि रेलगाड़ियों के कोच की धुलाई में पानी की काफी खपत होती है. इसे ध्यान में रखते हुए बीते वर्ष निजामुद्दीन इलाके में रेल कोच वॉशिंग प्लांट लगाया था. इस प्लांट को लगाने का खर्च भी धुलाई करने वाली निजी कंपनी द्वारा उठाया गया. इसके बाद से वहां पर रेलवे कोच की धुलाई का काम किया जा रहा है. निजामुद्दीन स्थित इस प्लांट में रोजाना 103 गाड़ियों के 1263 कोचों की धुलाई का काम किया जा रहा है.