रायपुर। राजधानी में अशांति फैलाने वालों पर लगातार पुलिस की सख्ती जारी है. इस बीच शहर के डीडी नगर इलाके से एक नाबालिग को बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने मुख्य आरोपी नारायण यादव (टीपू) को गिरफ्तार कर लिया है उसके खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. इसके अलावा मारपीट के मामले में भी परिजनों की शिकायत के आधार पर अतिरिक्त कार्रवाई की जाएगी.

नारायण यादव आदतन अपराधी है इसके पहले भी वाह 2 महीने के लिए जेल जा चुका था 10 दिन पहले ही कोर्ट से जमानत पर वाह बाहर आया था और बाहर आते ही एक और घटना को अंजाम दिया है.

वहीं एक अन्य छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने नारायण यादव के गुर्गे ईश्वर साहू को गिरफ्तार किया है और उसे भी जेल दाखिल किया गया है.

दरअसल डीडी नगर थाने में एक नाबालिग लड़की ने ईश्वर साहू के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत की थी. उसने बताया कि आरोपी युवक ने उसका हाथ पकड़कर उसे छेड़ खानी की थी और किसी को बताने पर चाकू से जान से मारने की धमकी भी दी थी.

नाबालिग की शिकायत के आधार पर थाना डीडी नगर में आरोपी ईश्वर आहूं के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल दाखिल किया गया है.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें