वाराणसी. सड़क पर भरे पानी में बिजली खंभे का करंट आ गया. इसकी चपेट में एक मासूम बच्चे आ गया. वह बहुत देर से तड़प रहा था. वह उठने की कोशिश करता रहा, लेकिन उठ नहीं पाया. आसपास के लोग दूर से ही बच्चे को तड़पता देखते रहते हैं. फिर दो बुजुर्ग हिम्मत दिखाता है और अपनी सूझबूझ से बच्चे को पानी से बाहर निकाल लेता है. बच्चे को तत्काल अस्पताल पहुंचा गया. वहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग बुजुर्गाें की खूब तारीफ कर रहे हैं.
घटना वाराणसी के चेतगंज इलाके के हबीबपुरा की है. हबीबपुर निवासी जितेंद्र कुमार का चार वर्षीय बेटा कार्तिक बारिश के बाद भरे पानी में खेल रहा था. घर के पास ही लगे विद्युत पोल में करंट उतर रहा था. ऐसे में जैसे ही कार्तिक पानी में उतरा उसे करंट का झटका लगा. वह वहीं पानी में गिरकर छटपटाने लगा. आसपास के लोग इस दौरान तमाशबीन बने रहे. एक बुजुर्ग ने जमीन पर गिरे बच्चे को उठाने की कोशिश की तो उन्हें भी करंट लगा. वह पीछे हट गए.
इसके बाद एक दूसरे बुजुर्ग ने पहले गमछे और फिर स्थानीय दूकानदार से लकड़ी का डंडा लेकर उसके सहारे बच्चे को पानी में से बाहर खींचा. इससे बच्चे की जान बच गई. परिजन बच्चे को लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक