फरीदकोट की निशानेबाज सिफत कौर समरा ने 50 मीटर 3-पी. स्पर्धाओं में 600 में से 594 अंक हासिल कर एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीत कर एक रिकॉर्ड बनाया।
खेल मंत्री मीत हेयर ने विश्व रिकॉर्ड तोड़ने और स्वर्ण पदक जीतने के लिए मुख्यमंत्री की ओर से सिफत समरा को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सिफत समरा की वापसी पर मुख्यमंत्री भगवंत मान मिलकर सम्मान करेंगे।
जिला खेल अधिकारी बलजिंदर सिंह और पूर्व कोच सुखराज कौर ने कहा कि 50 मीटर 3-पी. टीम प्रतियोगिता में खिताब के अलावा, आशी चौकसी और मानिनी कौशिक ने इन खेलों में रजत पदक भी जीता। उन्होंने बताया कि इन तीनों ने मिलकर क्वालिफिकेशन राऊंड में कुल 1764 अंक हासिल किए और कड़ी प्रतिस्पर्धा में दूसरा स्थान हासिल किया। इस टीम प्रतियोगिता में चीन के खिलाड़ियों ने 1773 अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता तथा दक्षिण कोरिया 1756 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
पंजाब विधान सभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां, विधायक फरीदकोट गुरदित सिंह सेखों, विधायक जैतो अमोलक सिंह और डिप्टी कमिश्नर विनीत कुमार ने हार्दिक बधाई दी और कहा कि यह सिफत समरा की अथक मेहनत का ही नतीजा है कि उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि यह लड़की स्थानीय दशमेश स्कूल की छात्रा रही है और वर्तमान में गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर में डी.पी. एड (डिप्लोमा ऑफ फिजिकल एजुकेशन) कर रही है।
- 15वें वित्त की राशि से अंडा-सिगरेट की खरीदी!, ग्रामीणों की शिकायत पर अपर कलेक्टर ने कही जांच की बात…
- Bihar News: फुलवारीशरीफ मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई, मोहम्मद सज्जाद को किया गिरफ्तार
- माइक्रोसॉफ्ट भारत में स्थापित करेगा AI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, 5 लाख भारतीयों को मिलेगा प्रशिक्षण
- Tirupati Temple Stampede Video: तिरुपति मंदिर भगदड़ की इनसाइड स्टोरी, वैकुण्ठ द्वार दर्शन के लिए 9 जनवरी सुबह से मिलना था टिकट, एक दिन पहले ही हजारों लोग पहुंच गए, भीड़ हुई बेकाबू फिर…. हर तरफ मच गई गई चीख पुकार
- भोपाल में ITBP का जवान लापता: तमिलनाडु से आर्म्स रिपेयर करने के लिए अपने साथियों के साथ आया था, गुमशुदगी दर्ज