स्पोर्ट़्स डेस्क. 3 वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 66 रनों से हराया, हालांकि भारत ने सीरीज 2-1 से जीत ली है. राजकोट में बुधवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 352 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम 49.4 ओवर में 286 रन पर ऑलआउट हो गई.

केएल राहुल 26 रन बनाकर आउट हुए. सूर्यकुमार यादव 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे. रवींद्र जडेजा 35 रन ही बना सके. वाशिंगटन सुंदर को ओपनिंग का मौका मिला था. वे महज 18 रन बनाकर आउट हुए. टीम इंडिया को रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत दी. उन्होंने 57 गेंदों का सामना करते हुए 81 रन बनाए. उन्होंने कोहली के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाई.

कोहली ने 61 गेंदों में 56 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 43 गेंदों में 48 रन बनाए. सूर्या 8 रन बनाकर चलते बने. कुलदीप 2 रन और बुमराह 5 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह भारतीय टीम 49.4 ओवरों में 286 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 10 ओवरों में 40 रन देकर 4 विकेट लिए. हेजलवुड ने 8 ओवरों में 42 रन देकर 2 विकेट लिए. स्टार्क, कमिंस, ग्रीन और संघा ने एक-एक विकेट लिए.

पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर ने 34 गेंदों में 56 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 8.1 ओवर में 78 रनों के स्कोर पर गिरा. मार्श ने 84 गेंदों का सामना करते हुए 96 रन बनाए. टीम का दूसरा विकेट 28वें ओवर में गिरा. इसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया के रनों की रफ्तार नहीं रूकी.  कंगारू टीम के लिए स्मिथ ने 61 गेंदों में 74 रन बनाए. लाबुशेन ने 58 गेंदों में 72 रन बनाए. कप्तान पैट कमिंस ने नाबाद 19 रन बनाए. ग्लेन मैक्सवेल 5 रन बनाकर आउट हुए.