![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
नई दिल्ली. राजधानी के नजफगढ़ इलाके में शराब के नशे में धुत होकर उप-शिक्षा निदेशक के घर पिस्तौल लेकर धमकाने पहुंचे शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/09/5-22-1024x614.jpg)
दरअसल घर पर मौजूद उप-शिक्षा निदेशक के किराएदार ने किसी तरह उसे समझाकर उस वक्त तो वापस भेज दिया था, लेकिन बाद में मामले की शिकायत पुलिस से कर दी गई थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच की और नजफगढ़ के न्यू रोशनपुरा निवासी शिक्षक सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही वारदात में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद कर ली गई है. लापरवाही बरतने की वजह से उप-शिक्षा निदेशक की रिपोर्ट पर सुनील को निलंबित कर दिया था.