रायपुर। दस दिन चले गणेश उत्सव के तहत गणपति बप्पा की विदाई आज 28 सितंबर हो रही है. इस दिन भगवान गणेश जी के विग्रह का विसर्जन होगा. 28 सितंबर को शाम 6:17 बजे से पहले तक गणेश विसर्जन करना होगा, क्योंकि इसके बाद भद्रा काल लगेगा.
शुभ मुहूर्त में करे गणेश जी के पार्थिव विग्रह का विसर्जन
अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति जी के पार्थिव विग्रह का शुभ मुहूर्त और सही विधि विधान श्रेष्ठ जलाशय आदि में विसर्जन करना चाहिए.
इन बातो का रखे ध्यान
भगवान गणेश जी के विग्रह का विशर्जन करने से पूर्व उनका विधिवत पूजन करे स्नान. वस्त्र, जनेऊ के साथ शुद्ध पूजन साहित्य से उनका पूजन करे इत्र लाल या सफेद पुष्प के साथ श्वेत या हरी दुर्वा से पूजन कर मेवे मोदक फल गुड आदि यथा शक्ति सामग्री समर्पित करे आरती पूजन कर विश्व मंगल की प्रार्थना के साथ किसी योग्य स्वच्छ स्थान या जलाशय आदि में विग्रह का विसर्जन करना चाहिए. Read More – इस मंदिर में Paralysis मरीज हो जाते हैं ठीक, बताए गए इन उपायों का करना होता है पालन …
विग्रह विसर्जन का मुहूर्त
प्रातः 6.17 से 7.47 शुभ
दोपहर 12.17 से 1.47 लाभ
दोपहर 1.47 से 3.17 अमृत
सांय 4.47 से 6.16 शुभ
रवि योग और पंचक में गणेश विसर्जन 2023
इस साल का गणेश विसर्जन रवि योग में होगा. 28 सितंबर को रवि योग सुबह 06 बजकर 12 मिनट से देर रात 01 बजकर 48 मिनट तक है. विसर्जन पर पूरे दिन पंचक है. भद्रा शाम 06 बजकर 17 मिनट से शुरू हो रही है और यह अगले दिन सुबह 05 बजकर 06 मिनट तक रहेगी.