गुरदासपुर. बटाला की समाज सेवी संस्था की गौशाला में एक साथ 13 गायों की संदिग्ध हालत में मौत हो जाने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार गत देर रात गौशाला में करीब 13 गायों की मौत हो गई।

इस घटना की जानकारी मिलते ही बटाला के विधायक, हिन्दू संगठनों के लोग और एस.पी. पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरु कर दी गई है और चारे के सैंपल लेकर वेटनरी विभाग ने जांच के लिए भेज दिए हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुए एक समाजसेवी ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि कुछ गायों की गौशाला में मौत हो गई है। इसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंच कर देखा कि गायों के पेट फूले हुए थे। इसके चलते उन्हें संदेह है कि शरारती तत्व द्वारा चारे में कुछ मिला कर गायों को खिलाया है जिसके चलते उनकी मौत हुई है। उनके द्वारा इस मामले की गहराई से जांच की मांग की गई है। इस मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों की पहचान के लिए सी.सी.टी.वी. खंगाले जा रहे हैं।

इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए टीम बना दी गई है। इसके साथ ही गायों का पोस्टामार्टम करवाया जाएगा ताकि मौत का कारण पता चल सके। वहीं पुलिस द्वारा आरोपियों की पहचान के लिए सी.सी.टी.वी. खंगाले जा रहे हैं।