आइए देखते हैं किन-किन उद्योगपति की पत्नी इस लिस्ट में शामिल है.
नीता अंबानी ‘रिलायंस फाउंडेशन’ की चेयरपर्सन और फाउंडर भी हैं. इनकी नेट वर्थ 22,000 करोड़ रुपये है.
नीता अंबानी(मुकेश अंबानी की पत्नी)
और सालाना वर्थ 1.65 करोड़ रुपये हैं. नीता अंबानी philanthropist भी हैं.
Infosys फाउंडेशन की चेयरपर्सन और गेट फाउंडेशन की हैल्थकेयर मेंबर हैं. नेटवर्थ कुल 2480 करोड़ रुपये है
सुधा मूर्ति (नारायण मूर्ति की पत्नी)
टीना अंबानी कुल 2331 करोड़ रुपये नेट वर्थ हैं. अब टीना ‘कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल’ की चेयरपर्सन और ‘हार्मनी सिल्वर फाउंडेशन’ और ‘हार्मनी आर्ट फाउंडेशन’ की फाउंडर हैं.
टीना अंबानी ( अनिल अंबानी की पत्नी)
HCL Technologies के फाउंडर की पत्नी भी काफ़ी पढ़ी-लिखीं हैं. किरण एक philanthropist और क्यूरेटर हैं, इनकी नेटवर्थ 25,100 करोड़ रुपये के लगभग है
किरण नाडार ( शिव नाडार की पत्नी)
नताशा अपने पति के कंपनी की Executive Director हैं. साथ ही वो एक Philanthropist भी है, उनकी नेटवर्थ 660 करोड़ रुपये है.
नताशा पूनावाला (अदार पूनावाला की पत्नी)
Bollywood Gossip: रेखा ही नहीं, बल्कि इन सेलेब्स ने भी नहीं की शादी