शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक है। इसी कड़ी में कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी तैयारी तेज करती है। वहीं पीसीसी दफ्तर में कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक की पत्रकारवार्ता आयोजित हुई। जिसमें उन्होंने कहा बीजेपी मन से हार चुकी है, ये टिकिट वितरण से साफ हो रहा है। बीजेपी सूची निकाल रही है लेकिन मुख्यमंत्री का नाम अभी तक घोषित नहीं किया है।

हड़ताली पटवारियों पर सरकार का एक्शन: अनुपस्थित के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश, 25 साल से वेतनवृध्दि न होने से नाराज पटवारी

कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने बीजेपी पर हमला बोला है। कहा- जिन केंद्रीय मंत्रियों को चुनाव में उतारा है वो अपनी मन की बात बोल रहे है। उन्होंने कहा बीजेपी के नेता जानते हैं कि नाव में छेद हो गया है। बीजेपी सूची निकाल रही है लेकिन मुख्यमंत्री का नाम अभी तक घोषित नहीं किया है। कहा बीजेपी काम नहीं गिनवा सकती। कल मुख्यमंत्री ने अपना विदाई भाषण दिया है। सब जानते है कांग्रेस आ रही है। कैलाश विजयवर्गीय बोल रहे है मेरा मन नहीं है चुनाव लड़ने और अभिमान में बोल रहे है की हाथ जोड़कर वोट नहीं मांग सकता। कैलाश विजयवर्गीय ने अभिमान में जनता का अपमान किया है।

MP की सियासतः कमलनाथ ने CM शिवराज पर साधा निशाना, ट्विटर पर लिखा- आपकी विदाई होने वाली है, कमजोर वर्ग से अन्याय मत कीजिए

बीजेपी में आंतरिक विद्रोह
रागिनी नायक ने कहा फग्गन सिंह कुलस्ते को 33 साल बाद चुनाव लड़ाया जा रहा है। चुनाव प्रबंधन की कामना संभाल रहे नरेद्र सिंह तोमर को चुनावी मैदान में उतार दिया है। बीजेपी की सूची को लेकर कहा पार्टी में आंतरिक विद्रोह चल रहा है। बीजेपी पार्टी जन्मजात महिला विरोधी है। महिला सुरक्षा में डबल इंजन की सरकार डबल फेलियर हो रही हैं।

MP कांग्रेस को बड़ा झटकाः समीर दीक्षित ने थामा बीजेपी का दामन, सीएम शिवराज ने दिलाई सदस्यता

उज्जैन दुष्कर्म मामले बोली रागिनी नायक
NCRB की आंकड़े बता रहे है एमपी में रोजाना 18 महिलाओं के साथ दुष्कर्म हो रहे है। उज्जैन में पीड़ित बच्ची के शरीर से जितना खून टपका उतनी भारत माता रोई है।

बीजेपी नेता आशीष अग्रवाल का पलटवार

रागिनी नायक, आपसे उम्मीद थी कि आज मध्यप्रदेश आयी हैं तो कांग्रेसियों के उस महिला विरोधी चरित्र को जरूर उजागर करेंगी जो महिलाओं के प्रति कुत्सित, कुंठित और कलंकित मानसिकता रखते हैं। लेकिन आपने ऐसा न करके उनके इस महिला विरोधी चरित्र को बढ़ावा दिया है जो
-कमलनाथ जी महिला को ‘आइटम’ कहते हैं
-दिग्विजय सिंह ‘टंच माल’ कहते हैं,
-सज्जन वर्मा ‘बच्चे पैदा करने की मशीन’ कहते हैं,
-सुखदेव पांसे महिला को ‘नाचने-गाने वाली’ कहते हैं,
-तरुण भनोट ‘बेवकूफ महिला’ कहते हैं,
-उमंग सिंघार महिला उत्पीड़न करते हैं,
-कांग्रेस विधायक ट्रेन में महिला से छेड़खानी करते हैं,

एक महिला होने के नाते क्या रागिनी नायक आपकी आत्मा नहीं जागती या केवल महिला हितैषी बनने का ढोंग करना आता है। क्या थोड़ी भी शर्म नहीं आती अपने इन नेताओं पर?

इन नेताओं के साथ आपको शर्म तो राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर भी आनी चाहिए जिसने प्रदेश को रेपिस्थान बना दिया। इसलिए जाइए राजस्थान और तोड़िए चुप्पी…

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus