इशहाक खान,अंतागढ़. यहां बीते दिनों एक हिरण की मौत हो गई है. खाने की तलाश में हिरण रिहाईशी इलाके में जा घुसा, जहां उसे कुत्तों ने नोच-नोचकर मौत के घाट उतार दिया है. वन विभाग ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल मामल सरगीपाल का है. जहां खाने की तलाश में पहुंचे हिरण पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया. जिससे हिरण बुरी तरह घायल हो गया था, इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने उसे कैंप में उठाकर ले आए. जवानों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद विभाग मौके पर पहुंची, हिरण की इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. शव को अंतागढ़ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
इस संबंध में वन विभाग के प्रकाश नेताम ने बताया कि सरगीपाल जंगल में घायल अवस्था में मिले हिरण को कुत्तों के झुंड ने गंभीर रूप से घायल कर दिया था. घटना सुबह 9 से 10 बजे के बीच हुई. उन्होंने बताया कि रावघाट फुलपाड जंगल में दर्जनभर हिरण है ये हिरण भी उनमें से एक है जिस हिरण की उम्र लगभग 9 वर्ष है. वह अपने साथी हिरणों की टोली संग विचरण करते समय बिछड़ गया होगा. जिसे अकेला पाकर आवारा कुत्तों ने उसे अपना निशाना बनाया है.
बता दें कि वन विभाग समय पर हिरण के शव को पोस्ट मार्टम के लिए अंतागढ पहुंच चुके थे, लेकिन पशु चिकित्सक की छुट्टी पर होने की वजह से रविवार को पोस्ट मार्टम नहीं हो सका. इस घटना की जानकारी पशु चिकित्सक विश्वजीत दिल्लीवार को दी गई, लेकिन भारी बारिश के चलते खंडी नदी भानुप्रतापपुर में आई बाढ़ के चलते अंतागढ भानुप्रतापपुर मार्ग बंद होने के कारण रविवार को नहीं पहुंच सके. जिसके बाद हिरण का पोस्टमार्टम सोमवार सुबह किया जाएगा.