हेमंत शर्मा इंदौर। इसे घोर कलयुग ना कहे तो और क्या कहे, जिसमे लोग भगवान के साथ भी धोखाधड़ी करने से नहीं डर रहे है। ऐसा हम इसलिए कह रहे है, क्योंकि इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां दान पेटी से दो हजार की नकली नोट मिले है, वो भी एक दो नहीं बल्कि कई नोट ऐसे पाए गए जो नकली थे। 

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के सबसे प्रसिद्ध मंदिर खजराना गणेश में दान पेटियां आज खोली गई। जहां 42 दान पेटियों में 2000 के असली नोट तो इक्का-दुक्का ही निकले लेकिन इन दान पेटियों से दो हजार के कई नकली नोट ज्यादा निकले हैं। जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।     

बीच सड़क बुजुर्ग बाप और बेटे की पिटाई: दबंगों ने अर्धनग्न कर चप्पल और बेल्ट से पीटा, VIDEO वायरल, थाने में केस दर्ज

बता दें कि इन दान पेटियों से निकली राशि की गिनती आज से प्रारंभ की गई है। हर बार की तरह इस बार भी दान पेटियों से बड़ी संख्या में भक्तों की चिट्ठियां और सोने चांदी के आभूषण आदि निकले हैं। दरअसल दो हजार के नोट को बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है, इसे देखते हुए ही दान पेटियां 3 माह के अंतराल में आज से खोली गई हैं,जहां बड़ी संख्या में दान पेटी से नकली नोट मिले है।   

कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता ने BJP पर बोला हमला: रागिनी नायक ने कहा- सूची में मुख्यमंत्री का नाम घोषित नहीं, मन से हार चुकी पार्टी

गौरतलब है कि खजराना गणेश मंदिर में मांगी गई हर मन्नत पूरी होती है। ऐसे में सबसे ज्यादा लोग मंदिर में आकर मन्नत मांगते है और पूरी होने के बाद मंदिर में भोग चढ़ाने भी आते हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus