भुवनेश्वर. भारतीय जनता पार्टी के दो विधायकों-मोहन चरण माझी और मुकेश महालिंग को गुरुवार को ओडिशा विधानसभा के मानसून सत्र से निलंबित कर दिया गया है. ये अनुशासनात्मक कार्रवाई सदन के अध्यक्ष द्वारा की गई है. सूत्रों के मुताबिक, दोनों विधायकों को गुरुवार को सदन में कामकाज के दौरान अध्यक्ष के आसन पर दाल फेंकने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.
सूत्रों के मुताबिक भाजपा विधायक सत्तारूढ़ बीजद नेता अरुण साहू की विपक्ष नेता के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर विधानसभा में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. हंगामे के दौरान भाजपा विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष के पोडियम पर दाल फेंक दी. दोनों विधायक पॉलिथीन बैग में दाल को विधानसभा के अंदर ले गए थे.
ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष प्रमिला मलिक ने कहा कि संवैधानिक मानदंडों के अनुसार दोनों विधायकों को इनके उपद्रव और असंवैधानिक व्यवहार के लिए दंडित किया गया है. उन्हें मौजूदा सत्र के लिए विधानसभा से निलंबित कर दिया गया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें