नई दिल्ली. छतरपुर में ऑनलाइन टास्क पूरा करने के नाम पर युवक से 14 लाख रुपये की ठगी हो गई. ठगों ने पीड़ित को प्रीपेड टास्क पूरा करने के नाम पर धीरे-धीरे पैसे ठगे.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित विजय झा सपरिवार छतरपुर में रहते हैं. उन्होंने बताया कि उनको कॉलर कर किसी ने बताया कि वह ऑनलाइन घर से काम कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं. ठगों ने उन्हें कई टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिंक भेजे. उन्हें ऑनलाइन टास्क दिए जाने लगे. काम करने के बाद उन्हें बताया गया कि उनके क्रेडिट अकाउंट में काफी पैसे जमा हो गए हैं. पैसों को क्रेडिट कराने के लिए ठगों ने उन्हें लिंक भेजकर अकाउंट खोलने के लिए कहा. विजय ने लिंक पर क्लिक कर अपने अकाउंट की डिटेल डाल दी. इसके बाद उनके अकाउंट से 14 लाख रुपये कट गए. विजय ने फोन कर पैसे मांगे तो ठगों ने पैसे वापस आने की बात कही. उनकी इनकम उनके अकाउंट में भेजने की बात कही. कई दिनों तक पैसे नहीं आए. इसके बाद उन्होंने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई.