बिहार में एक ही दिन में डूबने से 23 लोगों की मौत से मृतकों के परिजनों में मातम पसरा हुआ है. शुक्रवार को अलग-अलग जिले भागलपुर, मधेपुरा, बांका, सहरसा, सुपौल, अररिया, कटिहार और लखीसराय में ये हादसे हुए हैं. नवादा, रोहतास, कैमूर, भोजपुर, नालंदा,बेतिया और बेगूसराय में भी अलग-अलग जगहों पर डूबने से लोगों की मौत हुई है. नवादा में चार किशोरों की मौत हुई जबकि बांका के एक गांव में तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की जान चली गई.
बांका के बाराहाट थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव स्थित तालाब में डूबने से दो सगी बहन सहित एक चचेरी बहन की एक साथ मौत हो गई. जानकारी के अनुसार वकील मंडल की पुत्री 7 वर्षीय डोली कुमारी एवं 8 वर्षीय किरण कुमारी तथा संजय मंडल की 9 वर्षीय पुत्री बेबी कुमारी गुरुवार को नहाने के लिए तालाब गई थी. नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से तीनों बहनों की मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक, जब एक बच्ची गहरे तालाब में डूब रही थी तो उसे बचाने के चक्कर में तीनों बच्ची डूब गई.
भागलपुर में तीन लोगों की मौत
भागलपुर के कहलगांव थाना क्षेत्र के जेठियाना में भैरन पोखर घाट पर नहाने के दौरान पानी में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई. बच्ची की पहचान पप्पू मांझी की सात वर्षीय बेटी कुसुम कुमारी के रूप में की गई. वह हज्जूडीह खरवा थाना गोराडीह की रहने वाली थी, जो जेठियाना निवासी अपने मौसा संजय मंडल के पास रहती थीं. कहलगांव के ही सती घाट चारों धाम में गंगा स्नान करने के दौरान गुरुवार को पैर फिसल जाने के कारण शिवनारायणपुर निवासी गौतम कुमार (23) की डूबने से मौत हो गई. वहीं जिले में नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र के काजीकौरैया गंगा घाट के समीप नहाने के दौरान उसी गांव के विकास साह के नौ वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार की डूबने से मौत हो गई.
नवादा में चार बच्चों की मौत
नवादा के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र की मोहिउद्दीनपुर पंचायत के गंभीरपुर गांव स्थित तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, लगभग चार बजे गंभीरपुर गांव निवासी समीर कुमार, पीयूष कुमार, रितिक कुमार व रिसव कुमार गांव के पश्चिम दिशा में स्थित तालाब में स्नान करने गए. सभी तालाब में स्नान करने लगे. इस दौरान तालाब के एक कोने पर लगभग दस-बारह फुट खोदे गए गड्ढों के पास चले गए. नहाने के दौरान चारों बच्चे गहरे पानी में डूबने लगे. आसपास किसी के नहीं रहने के कारण चारों बच्चों को नहीं बचाया जा सका और डूबने से मौत हो गई.
इन जिलों में भी हुई है मौत
सहरसा के सौर बाजार थाना क्षेत्र के सहुरिया पूर्वी पंचायत स्थित वार्ड 6 रुपौली में भी गुरुवार की देर शाम गांव से पूरब की दिशा में बह रही नदी में नहाने के दौरान युवक की डूबने से मौत हो गई. इसके अलावा अररिया में डेढ़ साल के मासूम इरफान, कटिहार में स्वीटी कुमारी और लखीसरास में कुसुम देवी की मौत डूबने से हो गई. वहीं सुपौल और मधेपुरा में एक-एक मौत हुई है, जबकि रोहतास में दो, कैमूर में एक व नालंदा, भोजपुर, बेतिया और बेगूसराय में भी एक-एक लोगों की डूबने से मौत हुई है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक